नमस्कार, न्यूज़ 18 हिन्दी पाॅडकास्ट के वीकली स्पोर्ट्स बुलेटिन के साथ हाज़िर है नवीन श्रीवास्तव. विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे एकतरफा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर तीन मैचों की सीरीज़ में 1-1 की बराबरी कर ली है. मैच में शेष रह गई गेंदों के हिसाब से भारत की इस मैच में अबतक की सबसे बड़ी हार है. इसके पहले 2019 में हैमिल्टन में न्यूजीलैंड से भारत 212 गेंदें शेष रहते हार गया था. जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत यह मैच 234 गेंदें बाकी रहते की हार गया. भारतीय टीम दसवीं बार वनडे में 10 विकेट से पराजित हुई है.
वाईएसआर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम विशाखापट्टनम में खेले गए मैच में कप्तान स्टीव स्मिथ का टाॅस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए आमंत्रित किया. कप्तान के इस निर्णय को ऑस्ट्रेलियाई सीम गेंदबाजों ने सही साबित कर दिखाया. ख़ासतौर से बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने परिस्थियों का भरपूर लाभ उठाया. उनकी स्विंग होती घातक गेंदबाजी के समक्ष भारतीय बल्लेबाज़ असहाय नज़र आए और पूरी टीम मात्र 26 ओवरों में केवल 117 रनों पर ही सिमट गई. भारत की ओर से विराट कोहली ने सबसे अधिक 31 रन बनाए. अक्षर पटेल 29 रन बनाकर नाबाद रहे. रविंद्र जडेजा ने 16 रनों का योगदान दिया.
इसके अलावा, कोई भी भारतीय बल्लेबाज़ दोहरी रन संख्या में भी नहीं पहुंच सका. मिचेले स्टार्क ने कातिलाना गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट चटकाए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. सीन एबाॅट ने 3 और नाथन एलिस ने 2 विकेट लिए. विशाखापट्टनम की जिस पिच पर भारतीय बल्लेबाज़ी बिखर गई, उसी पिच पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों ने टी20 अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की. ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज़ों ने भारतीय गेंदबाज़ी आक्रमण को साधारण साबित करते हुए जीत के लिए मिले 118 रनों का लक्ष्य मात्र 11 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए ही प्राप्त कर लिया.
ट्रेविस हेड 51 और मिचेल मार्श 66 रन की धुआंधार अर्धशतकीय पारियां खेल कर नाबाद रहे. भारत का अपने घरेलू मैदान पर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए यह दूसरा सबसे छोटा स्कोर है. इसके पहले 2017 में भारतीय टीम धर्मशाला में 112 रन पर ऑल आउट हो गई थी. सीरीज़ का तीसरा और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबला चेन्नई में 22 मार्च को खेला जाएगा.
वीमेंस प्रीमियर लीग के मुकाबले अब अपने अंतिम चरण में हैं. रविवार तक खेले गए मैचों के बाद अब तक मुंबई इंडियंस प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई होने वाली एकमात्र टीम है. दिल्ली 8 अंक के साथ दूसरे स्थान पर चल रही है. दिल्ली का प्ले ऑफ में जाना लगभग तय नजर आ रहा है. यूपी 6 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है उसे दो मैच खेलने हैं.
वैलिंग्टन टेस्ट में न्यूज़ीलैंड ने श्रीलंका को एक पारी और 58 रनों से हराकर दो मैचों की सीरीज़ 2-0 से अपने नाम करते हुए क्लीनस्वीप करने में सफलता हासिल की. मैच के चैथे दिन फाॅलोऑन खेलते हुए श्रीलंका की टीम अपनी दूसरी पारी में 358 रन बनाकर आउट हो गई. इसके पहले न्यूज़ीलैंड ने अपनी पहली पारी 4 विकेट पर 580 रन बनाकर समाप्त घोषित की. न्यूज़ीलैंड की ओर से दो दोहरे शतक देखने को मिले. केन विलियम्सन ने 215 रनों की शानदार पारी खेली. हेनरी निकोल्स 200 रन बनाकर नाबाद रहे. जवाब में श्रीलंका की पारी मात्र 164 रनों पर सिमट गई. पहली पारी में 416 रनों से पिछड़ने के बाद फॉलोऑन खेलते हुए श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में 358 रन बनाए. न्यूज़ीलैंड की तरफ से कप्तान टिम साउदी और ब्लेयर टिकनर ने तीन-तीन विकेट लिए.
टेनिस
भारत के रोहन बोपन्ना एटीपी मास्टर्स जीतने वाले सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. बोपन्ना का यह पांचवा मास्टर्स 1000 खिताब है. 43 वर्षीय रोहन बोपन्ना ने 35 साल के ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैट एबडेन के साथ बीएनपी परिबास ओपन का युगल खिताब अपने नाम किया. खिताबी मुकाबले में बोपन्ना-मैट ने नीदरलैंड के वेटले कूलहोफ और ब्रिटेन के नील कूपस्की को 6-3, 2-6, और 10-8 से हराया. सेमीफाइनल में बोपन्ना-मैट ने गत चैंपियन जॉन इस्नर और जैक सोक को हराया था. दुनिया में पूर्व नंबर तीन रह चुके बोपन्ना इस जीत के साथ युगल रैंकिंग सुधार करते हुए 11वें स्थान पर आ गए हैं. इंडो-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी अब तक टूर स्तर पर 24 ट्रॉफियां जीत चुके हैं. बोपन्ना से पहले कनाडा के डेनियल नेस्टर ने 2015 सिनसिनाटी मास्टर्स में 42 साल की उम्र में खिताब जीता था.
भारतीय मुक्केबाज़ निखत जरीन वर्ल्ड चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. डिफेंडिंग चैंपियन निखत ने 50 किलोग्राम भार वर्ग में अल्जीरिया की बोआलम रोमायसा को 5-0 से शिकस्त दी. प्री क्वार्टर फाइनल में निखत का सामना मेक्सिको की हेरेरा अल्वारेज से होगा. उधर 2022 वर्ल्ड चैंपियनशिप की कांस्यपदक विजेता मनीषा मौन ने 57 किलोग्राम भार वर्ग में ऑस्ट्रेलिया की टीना रहीमी को 5-0 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.
सोमवार से शुरू हुई 84वीं सीनियर नेशनल टेबल टेनिस का आयोजन जम्मू कश्मीर में किया जा रहा है. 1997 के बाद जम्मू कश्मीर 26 साल बाद राष्ट्रीय स्तर की टेबल टेनिस चैंपियनशिप की मेजबानी कर रहा है. 27 मार्च तक चलने वाली इस स्पर्धा में अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल, मनिका बत्रा और साथियन ज्ञानशेखरन हिस्सा ले रहे हैं. चैंपियनशिप का आयोजन जम्मू-कश्मीर टेबल टेनिस एसोसिएशन की ओर से टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में और जम्मू-कश्मीर खेल परिषद के सहयोग से किया जा रहा है. प्रतियोगिता में 34 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों और अन्य संस्थानों के लगभग 900 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.
और अंत में, सिटी क्लब ने एफए कप के सेमीफाइनल में स्थान बना लिया है. सिटी ने अपने घरेलू मैदान पर बर्नल क्लब पर 6-0 से आसान जीत दर्ज की. मैनचेस्टर सिटी के लिए अर्लिंग हालेंड ने हैट्रिक जमाई. यह हालेंड का इंग्लिश फुटबाॅल में डेब्यू सीज़न है. न्यूज़ 18 हिन्दी पाॅडकास्ट के साप्ताहिक स्पेशल स्पोर्ट्स बुलेटिन में आज इतना ही. ताजतरीन खेल खबरों के साथ हम फिर हाज़िर होंगे. तब के लिए नवीन श्रीवास्तव को इजाज़त दीजिए. नमस्कार.