PM SURYA GHAR SCHEME : जानें कैसे मिलेगा योजना का लाभ, कितने रुपए आएगी सब्सिडी, कहां से करें अप्लाई?

विक्रम कुमार झा/पूर्णिया : केंद्र सरकार के द्वारा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू की गई है. जिसमें उपभोक्ताओं को 300 यूनिट फ्री बिजली के साथ सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा. इस योजना का लाभ कोई भी आसानी से ले सकता है. जानकारी देते हुए पूर्णिया प्रधान डाकघर के डाक अधीक्षक राजेश कुमार कहते हैं.

इसके लिए आवेदकों को अपने साथ आवश्यक कागजात लेकर अपने नजदीकी डाकघर या प्रधान डाकघर आना होगा. प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक फ्री बिजली के साथ अधिकतम 78000 तक की सब्सिडी मिलती है. इससे गरीब और मध्यम वर्ग के परिवार लाभांवित होंगे. इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदकों को अपना छत होना जरूरी होगा.

इतने यूनिट की खपत पर मिलेगी इतनी सब्सिडी
पूर्णिया प्रमंडल डाकघर के डाक अधीक्षक राजेश कुमार कहते हैं कि 300 यूनिट फ्री बिजली देने वाली इस सरकारी स्कीम में सरकार सोलर पैनल स्थापित करने के लिए सब्सिडी देती है. उसके अनुसार अगर कोई भी आवेदक अपने घर में0-150 तकयूनिट बिजली उत्पादन के लिए 1-2Kw किलोवाट तक के सोलर प्लांट रूफटॉप लगाने पर सरकार 30000 तक की सब्सिडी देती है.

150-300 यूनिट बिजली उत्पादन करने के लिए 2 से 3 KW सोलर प्लांट कैपेसिटी के सोलर पैनल पर सरकार 60000 तक का सब्सिडी देती है. वहीं 300 यूनिट्स बिजली उत्पादन करने के लिए 3 किलोवाट के सोलर प्लांट कैपेसिटी लगाने पर सरकार की तरफ से 78000 तक का अधिकतम सब्सिडी का राशि दी जाती है.

डाक विभाग के कर्मी घर-घर जाकर लोगों को कर रहे जागरूक
अधीक्षक राजेश कुमार कहते हैं पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के लिए डाक कर्मी घर-घर जाकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं. इस योजना से मिलने वाले लाभ बता कर इच्छुक व्यक्ति को रजिस्ट्रेशन के लिए प्रेरित कर रहे हैं. जिन्हें इस योजना का लाभ लेना हो वे अपने साथ बिजली बिल लिंक मोबाइल नंबर, बिजली बिल कीछाया प्रति लेकर अपने नजदीकी डाकघर पहुंचे.

उन्होंने कहा अब तक पूर्णिया प्रमंडल में 26000 से अधिक लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया है. अन्य कई छूटे लोगों को भी इस सरकारी स्कीम की जानकारी दी जा रही है. उन्होंने कहा आने वाले कुछ समय में एक करोड़ से अधिक लोगों को इसका लाभ मिले. इसके लिए केंद्र सरकार के साथ-साथ संबंधित विभाग भी पूरी तरह प्रयास कर रही है.

साथ में लाएं यह कागजात
बिजली बिल की छाया प्रति, बिजली बिल से जुड़ा मोबाइल नंबर और आधार कार्ड लेकर आप अपने नजदीकी या स्थानीय डाकघर में जाकर पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के लिए आवेदन करवा सकते हैं. मौजूद डाकघर कर्मी आपको पूरा सहयोग करेंगे. उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप केंद्र सरकार के स्कीम का लाभ जरूर उठाएं. जिससे आने वाले समय में लोगों को बिजली के बल की समस्या नहीं होगी. लोग आसानी से 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली उपयोग कर पाएंगे.

Tags: Bihar News, Local18, Purnia news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *