PM Modi-Macron Jaipur Visit : इमैनुएल मैक्रों आमेर किले का किया दौरा, राजस्थानी चित्रकला कला को देख हुए मंत्रमुग्ध

PM Modi-Macron Jaipur Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति का आज जयपुर दौरे पर है.  देर शाम परकोटे में एक रोड शो भी दोनों की ओर से किया जाएगा.

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भारत की अपनी दो दिवसीय राजकीय यात्रा के दौरान राजस्थान के जयपुर में आमेर किले का दौरा किया. इस दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी भी मौजूद रही. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने जयपुर के आमेर किले में राजस्थानी चित्रकला कला की सराहना की. 

रोड शो वाले रूट पर आज सुबह से ही यातायात बंद कर दिया गया है. वहीं परकोटे में अन्य स्थानों पर दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक यात्रा बाधित रहेगा. इसके साथ ही JLN मार्ग और अन्य मार्गों पर भी VVIP मूवमेंट के दौरान अल्पावधि के लिए यातायात को रोका जाएगा.

ये भी पढ़ें- जयपुर पहुंचे फ्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron, राज्यपाल कलराज मिश्र- CM भजनलाल शर्मा ने किया स्वागत

इस दौरान जाम में यदि कोई एंबुलेंस या अन्य आपात स्थिति वाला वाहन फसता है तो उसको निकालने के लिए भी जयपुर पुलिस पूरी तरह से तत्पर है. जयपुर पुलिस हेल्पिंग हैंड्स के तहत ऐसे वाहन को जाम से निकाल कर तुरंत गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा.

वहीं सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध किए गए हैं और अभय कमांड सेंटर से परकोटे के चप्पे–चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से DOIT से कोऑर्डिनेशन कर कैमरों की संख्या में भी इजाफा किया गया है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *