PM नरेंद्र मोदी ने धनबाद की गीतांशी को गले लगा लिया जब उसने उन्हें बांधी राखी

मो. इकराम/धनबाद. कोयला नगरी धनबाद की बेटी ने इस रक्षाबंधन दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी को राखी बांधी. पीएम को राखी बांधने को लेकर गीतांशी सिंह (7) काफी उत्साहित हैं. उनके पेरेंट्स भी फूले नहीं समा रहे हैं. वहीं, बच्ची को उसकी इस उपलब्धि के लिए दोस्त, पड़ोसी व रिश्तेदार लगातार बधाई दे रहे हैं.

दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता इतनी है कि आज बच्चे-बच्चे की जुबां पर उनका नाम रहता है. पीएम से मिलने के लिए बड़े से लेकर बच्चों तक में जबर्दस्त क्रेज रहता है. ऐसे में प्रधानमंत्री भी बच्चों से उतना ही लगाव रखते हैं. रक्षाबंधन के अवसर पर कुछ बच्चियों को पीएम को राखी बांधने का अवसर मिला. इनमें धनबाद के सिंदरी के रहनेवाले वशिष्ठ नारायण सिंह की पोती और राघवेंद्र सिंह की बेटी गीतांशी भी शामिल थी.

गीतांशी ने लोकल 18 को बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री से मिलकर काफी अच्छा लगा. उन्हें जब राखी बांधी तो उन्होंने प्यार से गले लगाया और आशीर्वाद भी दिया. पीएम से मुलाकात के दौरान उनसे काफी सारी बातचीत भी हुई. इस क्रम में चांद पर चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग को लेकर भी बात हुई. जो काफी रोमांचकारी रही.

धनबाद के सिंदरी की रहनेवाली गीतांशी सिंह फिलहाल गुड़गांव में रह रही हैं और एमएम पब्लिक स्कूल की कक्षा 2 की छात्रा हैं. उसके पिता राघवेंद्र सिंह दिल्ली की एक कंपनी में जॉब करते हैं व मां शोभा सिंह गृहिणी हैं.

Tags: Dhanbad news, Local18, Pm narendra modi, Rakshabandhan, Religion 18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *