परमजीत कुमार/देवघर. पितृपक्ष में पितरों की आत्मा की शांति के लिये पिंडदान या श्राद्ध किया जाता है. मृतक के बड़े बेटे के द्वारा पितरों को प्रसाद भेंट किया जाता है. श्राद्ध में विशेष रूप से भोजन तैयार कर उसे घर के बाहर या छत पर कौवे को परोसा जाता है. झारखंड के देवघर के ज्योतिषाचार्य पंडित नंद किशोर मुद्गल बताते हैं कि पितृपक्ष में श्राद्ध अपने पूर्वजों के लिए स्वर्ग में जगह सुनिश्चित करने के उद्देश से किया जाता है. वहीं, कई ऐसे खाद्य पदार्थ है जो पितृपक्ष में वर्जित रहता है. इस दौरान अगर इस खाद्य पदार्थ का सेवन करते हैं तो पितर नाराज होते हैं.
ज्योतिषाचार्य पंडित नंद किशोर मुद्गल ने न्यूज 18 लोकल को बताया कि साल भर में 15 दिन का ऐसा समय होता है जब आप अपने पितरों के सम्मान में श्राद्ध करते हैं या पितरों की आत्मा की शांति के लिये पिंडदान करते हैं. वहीं, पितृपक्ष के दिनों में पितर किसी ना किसी रूप में धरती पर आते हैं और अपने परिजनों को आशीर्वाद देते हैं, लेकिन खाने-पीने को लेकर हम कुछ ऐसा गलती कर देते हैं जिससे पितर नाराज हो जाते हैं और हम पर अशुभ प्रभाव पड़ने लगता है.
इन खाद्य पदार्थों का सेवन है वर्जित
मांस-मदिरा- ज्योतिषाचार्य बताते हैं पितृपक्ष के दिनों में मांस व मदिरा का सेवन भूल कर भी ना करें. इससे पितृ नाराज हो जाते हैं और इसका सीधा असर वंश पर पड़ता है.
लहसुन-प्याज़- लहसन-प्याज़ का सेवन पितृपक्ष के दिनों मे वर्जित रहता है. क्योंकि प्याज़ को तामसिक भोजन की श्रेणी मे रखा गया है. पितृपक्ष में सात्विक भोजन करना चाहिए ताकि मन में सादगी बनी रहे.
चनाः पितृपक्ष के दिनों में चना का सेवन नहीं करना चाहिए. यह अशुभ माना जाता है. चाहे वो चने का सत्तू हो या चने का दाल या चने की मिठाई.
मसूर दालः पितृपक्ष में मसूर की दाल वर्जित रहता है. सिर्फ पका हुआ भोजन ही खाएं. वो शुभ माना जाता है. वहीं, मसूर की दाल, चने की दाल यह सब अशुभ मानी जाती है.
कब है पितृपक्ष
भाद्र माह की पूर्णिमा तिथि खत्म होते ही अश्विन के साथ पितृपक्ष की शुरुआत हो जाएगी यानी 30 सितंबर से यह शुरू हो रहा है और अमावस्या तिथि 14 अक्टूबर तक यह रहने वाला है. इन कुल 15 दिनों तक पिंडदान किया जाएगा. पितृपक्ष में देश-दुनिया से लोग अपने पूर्वजों को बिहार के गया में पिंड देने आते हैं.
(नोट: यह खबर धार्मिक मान्यताओं और ज्योतिषशास्त्र पर आधारित है. न्यूज़ 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है)
.
Tags: Deoghar news, Jharkhand news, Local18, Pitru Paksha, Religion 18
FIRST PUBLISHED : September 09, 2023, 08:22 IST