कुंदन कुमार/गया. गया में पितृपक्ष मेला को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. इस वर्ष पितृपक्ष मेला 28 सितंबर से शुरू होकर 14 अक्टूबर तक चलेगा. इन 15 दिनों में लाखों तीर्थयात्री तर्पण करने यहां आएंगे. हर स्तर पर यात्रियों की बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रशासन बेहतर से बेहतर व्यवस्था करने में जुटा है. पितृपक्ष के दौरान लाखों की संख्या में छोटी बड़ी गाड़ियां आती हैं. जिनकी पार्किंग के लिए कई जगहें तय की गई हैं.
डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया कि सिकरिया मोड़ में बड़े वाहन, गया कॉलेज खेल परिसर में बड़े वाहन, प्रेतशिला की पहाड़ ताली किसान कॉलेज के मैदान में बड़े एवं छोटे वाहन, केंदुई सूर्य मंदिर परिसर में बड़े वाहन, आईटीआई पॉलिटेक्निक मैदान में बड़े और छोटे वाहन, रेलवे स्टेशन परिसर में छोटे वाहन, पंचायती अखाड़ा रेल अंडरपास के सटे पूर्व में छोटे वाहन, आईडीएच अस्पताल में छोटे वाहन, भूसंडा मैदान में बड़े एवं छोटे वाहन, सीता कुंड के पास सड़क किनारे एवं पंचदेव धाम के समीप छोटे वाहन, रामशिला मोड़ के पास छोटे वाहनों के पड़ाव की व्यवस्था रखी जाएगी.
यहां से प्रवेश प्रतिबंधित
विष्णुपद मुख्य मेला क्षेत्र के आसपास ट्रैफिक की विशेष व्यवस्था रखी जा रही है. बंगाली आश्रम के आगे तुलसी पार्क श्मशान घाट विष्णुपद मंदिर की ओर ऑटो रिक्शा, टेंपु, निजी यात्री बस का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. बाईपास की तरफ से छोटे वाहन मंगला गौरी मोड़ गोदावरी पथ होते हुए समीर तकिया आएंगे. उक्त सड़क के दोनों किनारो पर वाहनों का पड़ाव नहीं रहेगा. बोधगया से गया जाने के लिए रिवर साइड से घुघड़ी टाड़, मंगला गौरी मोड, गोदावरी, समीर तक्या होकर जाया जाएगा.
छोटे वाहनों के लिए वन-वे मार्ग
- दिग्धी तालाब के दक्षिण-पूर्वी भाग स्थित कोईरीबारी से नादरागंज होते हुए पूर्वी मोड़ से टिल्हा धर्मशाला पूर्वी भाग-चांदचौरा पूर्वी चांदचौरा पश्चिमी के उतरी रोड राजेन्द्र आश्रम-टिल्हा धर्मशाला का पश्चिमी गेट-दिग्धी तालाब मोड़ से पश्चिम आईएमए रोड तक वन-वे रहेगा.
- जीबी रोड में पीरमंसूर से पिलग्रीम अस्पताल मोड़ तक सिर्फ उत्तर पटना की ओर जाने के लिए खुला रहेगा.
- मानपुर पुल के पश्चिमी छोर से किरण सिनेमा टावर चौक रमना रोड- मित्तल मौजेक-परमंसुर तक का मार्ग केवल उत्तर की ओर से आने वाले वाहनों के लिए खुला रहेगा.
- काशीनाथ मोड़ से स्टेशन की ओर जाने वाले वाहन नगमतिया मोड़ से मुड़ कर रेलवे अस्पताल मोड़-रेलवे गुमटी नं-01 जीआरपी होते हुए सीधे स्टेशन परिसर जाएंगे. बाटा मोड़ से सीधे स्टेशन की ओर छोटे वाहनों का जाना प्रतिबंधित रहेगा.
- रेलवे स्टेशन की ओर से आने वाले वाहन बाटा मोड़ होते हुए स्वराजपुरी रोड होकर जाएंगे.
- समीर तक्या से मंगलागौरी की ओर सीधे वाहन नहीं जाएगी.
- समीर तक्या से बोधगया की ओर जाने का मार्ग : समीर तक्या चौक- चांदचौरा पश्चिमी चौक- नारायण चुआ मोड़ – बंगाली आश्रम – नारायणी पुल होकर घुघरीटांड रिभर साईड बाईपास होकर बोधगया जाएंगे. घुघरीटांड से 05 नं होकर बोधगया जा सकेंगे.
- घुघरीटांड से मंगलागौरी की ओर गोदावरी होते हुए समीर तक्या की ओर छोटे वाहन जा सकेंगे.
- नारायण चुआं मोड़ से मंगलागौरी की ओर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
- नारायण चुआं से उत्तर की ओर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
.
Tags: Gaya news, Local18, Pitru Paksha, Religion 18
FIRST PUBLISHED : September 09, 2023, 13:05 IST