04

केरवा दाम: केरवा दाम भोपाल में पिकनिक के लिए एक बेहतरीन जगह मानी जाती है. मगर क्या आपको पता है इस खूबसूरत सी जगह में आप अपनी फोटोशूट भी करवा सकते हैं. दाम के आस पास कई ऐसी जगह है, जो की फोटो शूट के लिए मशहूर है. यहां पर वेडिंग शूट भी होते हैं. साथ साथ इनफ्लुएंसर्स भी अपनी कई सारी विडियोज यहां पर शूट करते हैं. आप भी प्रकृति के बीच में अपनी शानदार फोटोशूट करवाना चाहते हैं तो आप भी केरवा और कलियासोत दाम के पास जा सकते हैं. यहां पर आपको पहाड़, पानी और घने जंगल, सबका व्यू मिल जायेगा.