02
जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्म स्थान के अलावा भी जिले में कई ऐसे जैन मंदिर हैं, जो जैन धर्माबलंबियों के आस्था का केंद्र हैं, तथा यहां हर साल बड़ी संख्या में जैन श्रद्धालु आते हैं. जैन धर्म के धर्मावलंबियों के लिए काकन गांव विशेष महत्व रखता है.