PHOTOS: गाय के पैर बांध कर दूध पी जाता है यह सांप? वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट से जानें सच्चाई

05

विशेषज्ञों की माने तो भारत में धामिन सांप को लेकर कई तरह की अफवाहें फैली हैं. इनमें पूंछ से मारने पर शरीर के सड़ने से लेकर गाय के पैरों को बांध कर उसके थनों से दूध पीना सबसे ज्यादा प्रचलित है. दरअसल, गाय के यूरीन से नमी बनी रहती है. जब धामिन शरीर को ठंडा करने के लिए गाय के यूरीन वाले जगह पर जाते हैं, तो वो इसे अपने खुर से कुचलना चाहती है. ऐसे में धामिन खुद को बचाने के लिए उनके पैरों पर चढ़ जाता है तथा बैलेंस बनाने के लिए दोनों पैरों को जकड़ लेता है. इस दौरान गाय का थन हिलने की वजह से उसे चूहे की तरह प्रतीत होता है परिणामस्वरूप सांप उसे पकड़ने लगता है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *