Patna News: 15 और 16 सितंबर को प्रेमचंद्र रंगशाला में आयोजित होगा युवा महोत्सव, जानें डिटेल

उधव कृष्ण/पटना. प्रदेश की राजधानी पटना के राजेंद्रनगर स्थित मोईनुल हक स्टेडियम के पास  प्रेमचंद रंगशाला में जिला स्तरीय युवा उत्सव 2023-2024 आगामी 15 एवं 16 सितंबर को आयोजित किया जा रहा है. इस बाबत डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह के निर्देश पर डीडीसी तनय सुल्तानिया ने युवा उत्सव की तैयारियों की समीक्षा की.

बता दें कि 15 सितंबर से आयोजित होने वाले इस युवा उत्सव में 15 से 35 आयुवर्ग के कोई भी कलाकार शामिल हो सकेंगे. चयनित कलाकारों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकार या टीम को भविष्य में बिहार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भी भाग लेने का मौका दिया जाएगा.

यह है कार्यक्रम का डिटेल
युवा उत्सव में पहले दिन सामूहिक गायन में संगत कलाकार सहित कुल दस कलाकार होंगे. वहीं, समूह लोक नृत्य में संगत कलाकारों के साथ कुल 20 कलाकार भाग लेंग. जबकि, शास्त्रीय नृत्य (कत्थक, ओडिसी, भरतनाट्यम, मणिपुरी, कुचिपुड़ी) की प्रस्तुति एकल करनी होगी. प्रतिभागियों के साथ इसमें संगत कलाकार 35 वर्ष के ऊपर के हो सकते हैं. शास्त्रीय वादन में एकल प्रस्तुति (सितार, गिटार, तबला, बांसुरी, वीणा, मृदंगम (पखावज नहीं) होगी. हारमोनियम वादन (सुगम) में एकल आयोजन होगा. वक्तृता (हिन्दी या अंग्रेजी) भी एकल होगी. वहीं, 16 सितंबर को चित्रकला, मूर्ति कला, हस्तशिल्प, छायाचित्र का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा एकांकी नाटक में अधिकतम 12 कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.

इस प्रकार कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन
जिला खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि प्रतिभागियों को आयोजन तिथि के दिन हीप्रेमचंद रंगशाला में ऑन स्पॉट तरीके से सुबह 07 से 09 बजे तक रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. बता दें कि युवा उत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को वेष-भूषा, परिधान, वाद्ययंत्र, मंच सामग्री और साथी कलाकारों की सारी व्यवस्था स्वयं ही करनी होगी, इसके लिए उन्हें किसी तरह की राशि अलग से नहीं दी जाएगी.

Tags: Bihar News, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *