Palamu News: नक्सलियों ने मचाया तांडव, 8 गाड़ियों को किया आग के हवाले, पुलिस का दावा- खत्म हो रहा कैडर

नील कमल/पलामू. पलामू में नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे आठ वाहनों को आग के हवाले कर दिया. हुसैनाबाद छतरपुर थाना क्षेत्र के सीमा पर काला पहाड़ के हरदिया घाटी में सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों को फूंका गया. नक्सलियों की टुकड़ी ने बीती शाम घटना को अंजाम दिया है. दरअसल काला पहाड़ से बहुदंड तक स्वास्तिक इंटरप्राइजेज कंपनी द्वारा सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है. उसी दौरान कुछ हथियारबंद नक्सली पहुंचे और तीन हाइवा ट्रक, एक रोड रोलर, एक हाइड्रा, एक ट्रैक्टर, एक बाइक समेत कुल 8 वाहनों को आग के हवाले कर दिया.

घटना को अंजाम देते वक्त कंस्ट्रक्शन कार्य में लगे मजदूरों के साथ भी मारपीट की गई. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी रिषमा रमेशन के द्वारा काला पहाड़ स्थित घटनास्थल का जायजा लिया गया. पुलिस ने आसपास के इलाके में सर्च अभियान तेज कर दिया है. रोलर चालक बृजभूषण का कहना है कि अचानक से 5 से 6 की संख्या में नक्सली पहुंचे. एक नक्सली के पास बड़ा हथियार था. उन्होंने काम को बंद कराया. उसके बाद बारी-बारी से वाहनों में आग लगना शुरू कर दिया.

नक्सलियों में निराशा का दौर
घटना की पुष्टि करते हुए छतरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार ने कहा की नक्सलियों का कैडर अब खत्म होने के कगार पर है. जिससे निराशा में आकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. नक्सली अब अपने आखिरी दिन गिन रहे हैं, उनको मुहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

माओवादी कमांडर नितेश के दस्ते ने दिया घटना को अंजाम
जानकार सूत्र बता रहे हैं कि माओवादी कमांडर नितेश के दस्ते ने घटना को अंजाम दिया है. वहीं पुलिस इलाके में सर्च अभियान तेज कर दी है. पुलिस के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की टुकड़ी नक्सलियों के गिरफ्तारी के लिए इलाके में अभियान चला रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही इन नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को सफलता मिलेगी.

Tags: Crime News, Jharkhand news, Local18, Palamu news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *