OPINION: पीएम मोदी का गौ प्रेम, जानें देश के लोगों के लिए क्या है संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मकर संक्रांति के मौके पर अपने आवास पर गायों का चारा खिलाते हुए नजर आए. पीएम मोदी अपने आवास पर पाली गई गायों को चारा खिलाने के साथ-साथ उन्हें दुलारते हुए भी दिखे. पीएम की इस तरह की तस्वीर पिछले 15 दिनों में दो बार लोगों के सामने आ चुकी है. वर्ष 2023 के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को भी इस तरह गायों के साथ तस्वीर सामने आई थी. पीएम मोदी का गौ प्रेम तो जगजाहिर है, जिसे पीएम खुद कई बार बया करते रहे हैं, लेकिन क्या पीएम इसके अलावा भी देश के लोगों को कुछ संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं.

पीएम मोदी का गौ प्रेम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई मौकों पर यह कह चुके हैं कि गायों को सनातन धर्म में मां का दर्जा है. वर्ष 2021 में काशी के एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा था कि गाय कुछ लोगों के लिए गुनाह हो सकती है, लेकिन हमारे लिए माता है. उस वक़्त पीएम मोदी ने यह भी कहा था कि हमारे यहां गाय की बात करना, गोबर धन की बात करना, कुछ लोगों ने ऐसे हालात पैदा कर दिए हैं, जैसे हम गुनाह कर रहे हैं. प्रधानमंत्री के इस बयान पर विपक्षी पार्टियों की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया आई थी, लेकिन पीएम के लिए गौ माता का क्या स्थान है, समय-समय पर सामने आता रहता है.

आपको बता दें कि बीते साल जब वो वारंगल शहर में भद्रकाली मंदिर पहुंचे थे, तब भी उन्हें गौ-सेवा करते देखा गया था. इस दौरान उन्होंने गौशाला में मौजूद गायों को घास और चारा खिलाया था. प्रधानमंत्री मोदी के साथ ही मंदिर के पुजारियों ने भी गायों को चारा खिलाया था.

क्या है संदेश?
पीएम मोदी के इस गौ प्रेम के पीछे क्या देश के लोगों के लिए कोई संदेश भी है. जानकार बताते हैं कि पीएम की हर तस्वीर उनकी हर पहल, भविष्य का एक इशारा होता है. इसे समझना आसान नहीं होता. वैसे वरिष्ठ पत्रकार कमलेश सिंह का कहते हैं, ‘चूंकि अयोध्या और काशी का सपना अब पूरा हो चुका है. ऐसे में हो सकता है कि पीएम मोदी श्रीकृष्ण जन्मभूमि के अगले एजेंडे पर लोगों को संदेश दे रहे हैं. श्रीकृष्ण जन्मभूमि का मामला अभी कोर्ट में है, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार कोर्ट के फैसले के बाद इस मसले पर देर नहीं करेंगे.

PM Narendra Modi Feeds Cows.

पीएम नरेंद्र मोदी ने मकर संक्रान्ति के मौके पर अपने आवास में गायों को चारा खिलाया.

वहीं धर्म के जानकार पंडित राज कुमार मिश्रा का कहना है कि पीएम मोदी का गौ प्रेम आज का नहीं है. एक हिन्दू होने के नाते पीएम मोदी का गौ माता के साथ रिश्ता अटूट है. हिन्दू धर्म में गौ का एक विशेष स्थान है. पंडित राज कुमार मिश्रा यह भी कहते हैं कि भगवान श्रीकृष्ण को गाय अत्यंत प्रिय थी और वे ब्रज में ग्वालों के साथ मिलकर गाय चराया करते थे.

मां का प्रतिक है गौ
‘त्वं माता सर्व देवानां’ अर्थात गाय सभी देवताओं की माता है. सनातन धर्म में गाय को देवी मां का दर्जा प्राप्त है. हिन्दू पौराणिक मान्यता के अनुसार, 33 कोटी देवता गाय में वास करते हैं. शास्त्रों के अनुसार गाय में सुरभि नामक लक्ष्मी देवी भी वास करती हैं. कहा जाता है कि जहां गाय वास करती हैं, वहां लक्ष्मी होती हैं. ब्रह्मवैवर्त पुराण के अनुसार गौ माता के पैरों में समस्त तीर्थ स्थल का वास होता है. गाय की प्रतिदिन पूजा करने से समस्त कष्टों का नाश होता है.

शास्त्रों के मुताबिक, रास्ते में गाय का दर्शन होना शुभ माना जाता है. गाय की आवाज भी सुनाई दे जाए तो इससे सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाती है. गाय का दरवाजे पर आकर रंभाना यानि बोलना शुभ संकेत माना जाता है. शास्त्रों में वर्णित कथा के अनुसार यह दर्शाता है कि भगवान साक्षात आपकी सभी गलतियों को क्षमा करने के लिए द्वार पर खड़े हैं. इस दौरान गाय को रोटी खिलाने से पुण्य की प्राप्ति होती है. शास्त्रों के अनुसार आंगन या घर के बाहर बनी रंगोली में गाय का पैर रखना या वहां खड़े हो जाना बहुत ही शुभ सूचक माना जाता है.

गौ माता की पीठ पर कूबड़ होता है और शास्त्रों के अनुसार इस कूबड़ में सूर्य केतु नाड़ी होती है. प्रतिदिन पीठ पर हाथ फेरने से समस्त रोगों का नाश होता है और व्यक्ति स्वस्थ रहता है. गाय को नियमित तौर पर भोजन कराने से नवग्रहों की शांति होती है. ऐसे में नियमित तौर पर खुद भोजन करने से पहले गाय को भोजन कराएं. गाय के गोबर से बने उपलों से प्रतिदिन घर, मंदिर व दुकान, परिसर में घूप करने से वातावरण शुद्ध होता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. जो भी मनुष्य प्रतिदिन गाय की सेवा करता है और गाय को चारा देने के बाद रोटी खिलाता है, उसके काम में आने वाली सभी विघ्न बाधाएं अपने आप खत्म हो जाती हैं.

Tags: Narendra modi, PM Modi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *