OMG 2 से ली प्रेरणा, बच्चों को खास अंदाज में गुड एंड बैड टच सिखाने लगे शिक्षक

जमुई. बिहार के जमुई शहर के एक सरकारी स्कूल के एक शिक्षक बॉलीवुड मूवी ओ माय गॉड 2 (OMG-2) से प्रेरित होकर स्कूली बच्चों को गुड एंड बैड हैबिट की जानकारी दे रहे हैं. पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार की फिल्म ओ माय गॉड 2 को देखने के बाद यह शिक्षक बच्चों को गुड और बैड टच की जानकारी देने के लिए जमुई के कल्याणपुर मिडिल स्कूल में खास मुहिम चला रहे हैं. इसके साथ ही शिक्षक जितेंद्र शार्दूल स्कूल में पहली और दूसरी क्लास बच्चों को बता रहे हैं कि स्कूल आने से पहले उन्हें क्या-क्या करना है, घर पर क्या करना है और क्या नहीं करना है. यानि कि जितेंद्र पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को अच्छी और गंदी आदतों की जानकारी दे रहे हैं. जितेंद्र की तत्परता देखते हुए यहां के बच्चे भी खूब मन लगाकर अच्छी आदतों को सीख रहे हैं.

शिक्षक जितेंद्र शार्दुल ने बताया कि मूवी देखने के बाद उन्होंने सोचा कि बच्चों को गुड एंड बैड टच की जानकारी के अलावा जरूरी है कि इन्हें गुड एंड बैड हैबिट के बारे में बताया जाए, क्योंकि यह छोटे-छोटे बच्चे हैं. अगर इन्हें अभी से यह ज्ञान हो जाएगा तो उनकी जिंदगी आसान हो जाएगी और यह बच्चे संस्कार वाले हो जाएंगे. यही कारण है कि उन्होंने यह पहल शुरू की, जिसका असर भी दिखने लगा है, जहां छोटे-छोटे बच्चे भी खुलकर बोलते हैं.

जितेंद्र शार्दूल की इस पहल से बच्चे साफ-सफाई के साथ-साथ स्कूल में संस्कार भी सीख रहे हैं. यहां बच्चों को स्कूल आने से पहले माता-पिता का पैर छूकर आशीर्वाद लेना, स्कूल के शिक्षकों को आदर करना, स्कूल से घर जाने के बाद पढ़ाई करना, मोबाइल नहीं देखना, गाली नहीं देना जैसे अहम आदतों के बारे में सिखाया जाता है. इसके साथ ही स्कूल के बच्चों को खाना खाने से पहले हाथों की सफाई कैसे करनी चाहिए, ब्रश करने का सही तरीका क्या है इन सभी चीजों को शिक्षक जितेंद्र शार्दूल चेतना स्कूल में बताते हैं वो भी ग्रामीण अंदाज में.

यही नहीं यह शिक्षक जितेंद्र शार्दूल ने बताया कि वह अपनी जेब से पैसे खर्च कर स्कूली बच्चों के बीच ब्रश और टूथपेस्ट भी वितरण भी करते हैं. वह बताते हैं कि कल्याणपुर मोहल्ले के सरकारी मिडिल स्कूल में पढ़ने वाले ज्यादातर बच्चे गरीब परिवार से आते हैं जिनके माता-पिता मजदूरी करते हैं, इन बच्चों के माता-पिता पढ़े लिखे भी नहीं है. अनोखे अंदाज में स्कूल में बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षक जितेंद्र शार्दुल के इस पहल की चर्चा जिले में खूब हो रही है. इससे पहले यह शिक्षक खुद के लिखे और गाए गीतों के माध्यम से बच्चों में शिक्षा को लेकर जागरूकता लाने का भी काम कर चुके हैं. शिक्षक अपने अनोखे अंदाज के कारण वायरल भी हो चुके हैं.

Tags: Bihar News, Jamui news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *