04

अगर आप भी ऐसी ही किसी परेशानी के शिकार हैं और अपना मकान थोड़ा ऊंचा करवाना चाहते हैं या फिर कहीं और शिफ्ट करना चाहते हैं तो हरियाणा की इस कंपनी से संपर्क किया जा सकता है. हरियाणा के कुरुक्षेत्र में हाउस लिफ्टिंग शिफ्टिंग कंपनी से संपर्क करने के लिए 9050504067 कॉल कर सकते हैं. मकान को इस तरीके से ऊपर उठाने में आपको कोई जोखिम लग रहा हो तो कंपनी के साथ डैमेज के मुद्दे पर पहले ही करार कर लें. वैसे आप चाहें तो गूगल कर सकते हैं, दसियों कंपनी के नाम आपके सामने होंगे, जिनसे चाहें, उनसे संपर्क कर सकते हैं.