बिलासपुर. इस वक्त की बड़ी खबर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से है जहां रेलवे के एक ही पटरी पर दो गाड़ियां एक ही वक्त में आ गईं. मेमू ट्रेन और मालगाड़ी एक दूसरे के आमने-सामने एक ही वक्त आ गईं. एक ही ट्रैक पर दोनों गाड़ियों के आमने-सामने आने से मेमू ट्रेन में सवार गाड़ियों में हड़कंप मच गया. फिर क्या था, ये नजारा देखने के बाद आनन-फानन में लोग मेमू ट्रेन से उतरकर भागने लगे.
इस मामले में रेलवे की ओर से सफाई दी गई है. रेलवे का कहना है कि यह सेक्शन ऑटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम है, इस कारण कोई गलती या चूक नहीं हुई है. रेलवे के मुताबिक ऑटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम क्षेत्र में दो गाड़ियां एक ही पटरी पर आ जाती हैं. फिलहाल इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.
.
Tags: Chhattisgarh news
FIRST PUBLISHED : August 30, 2023, 18:31 IST