Nooh Violence : कांग्रेस विधायक मम्मन खान SIT के सामने पेश नहीं हुए

nooh violence

प्रतिरूप फोटो

ANI

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की शोभायात्रा पर 31 जुलाई को भीड़ द्वारा हमला किए जाने के बाद नूंह और उसके आसपास के इलाकों में सांप्रदायिक झड़पें हुई थीं, जिनमें दो होम गार्ड और एक मौलवी सहित छह लोगों की मौत हो गई थी।

नूंह। कांग्रेस विधायक मम्मन खान 31 जुलाई के नूंह हिंसा मामले की जांच कर रहे हरियाणा पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) के सामने बृहस्पतिवार को पेश नहीं हुए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों के मुताबिक खान की ओर से एक चिकित्सा प्रमाणपत्र भेजा गया जिसमें कहा गया है कि वह वायरल बुखार से पीड़ित हैं।
हाल में जारी एक नोटिस में पुलिस ने फिरोजपुर झिरका विधायक को नूंह हिंसा की जांच में शामिल होने के लिए बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे नगीना थाने पहुंचने के लिए कहा था।नूंह और आसपास के इलाकों में हिंसा में छह लोगों की जान चली गई थी।

एसआईटी प्रमुख और फिरोजपुर झिरका के पुलिस उपाधीक्षक सतीश वत्स ने बताया कि खान जांच में शामिल नहीं हुए और उनसे संपर्क भी नहीं हो सका। वत्स ने कहा, ‘‘हम उन्हें दोबारा नोटिस भेजेंगे और जांच में शामिल होने के लिए बुलाएंगे।’’
खान की प्रतिक्रिया के लिए उनसे संपर्क नहीं हो सका क्योंकि उनका मोबाइल फोन बंद था।
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की शोभायात्रा पर 31 जुलाई को भीड़ द्वारा हमला किए जाने के बाद नूंह और उसके आसपास के इलाकों में सांप्रदायिक झड़पें हुई थीं, जिनमें दो होम गार्ड और एक मौलवी सहित छह लोगों की मौत हो गई थी।

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को कहा था कि 31 जुलाई की घटना से पहले खान को ‘‘28, 29 और 30 जुलाई को’’ उन इलाकों में देखा गया था जहां हिंसा हुई थी।
विज ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘वह (खान) इन स्थानों पर लोगों के साथ संपर्क में रहे हैं। हम विभिन्न कोणों से निष्पक्ष जांच कर रहे हैं। हम मास्टरमाइंड को लोगों के सामने लाएंगे।’’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्य सरकार पर अपनी विफलताओं को दूसरों पर थोपने की कोशिश करने का आरोप लगाया और हिंसा की न्यायिक जांच की मांग की है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *