हाइलाइट्स
ब्रैंडन नाकाशिमा और जिरी लेहेका फाइनल में
नाकाशिमा ने जैक ड्रेपर को दी शिकस्त
पिछले साल नाकाशिमा सेमीफाइनल चरण से हो गए थे बाहर
नई दिल्ली. अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी ब्रैंडन नाकाशिमा (Brandon Nakashima) ने शुक्रवार को ब्रिटेन के तीसरे वरीय जैक ड्रेपर (Jack Draper) को 4-3 (6),1-4, 4-2, 4-3 (5) से हराकर नेक्स्ट जेन एटीपी फाइनल्स में प्रवेश कर लिया है.
अब उनका सामना फाइनल्स में चेक गणराज्य के खिलाड़ी जिरी लेहेका (Jiri Lehecka) से होगा. पिछले साल नाकाशिमा सेमीफाइनल चरण में बाहर हो गये थे.
यह भी पढ़ें- FIFA World Cup 2022: विश्व कप में ब्राजील के अपेक्षा कम फॉरवर्ड होंगे अर्जेंटीना की टीम में
शुक्रवार के पहले मुकाबले में पांचवें वरीय लिहिका ने डॉमिनिक स्ट्रिकर (Dominic Stephan Stricker) पर 82 मिनट में 4-1, 4-3 (4), 2-4, 4-1 से जीत दर्ज की.
.
Tags: Tennis, Tennis News, Tennis Tournament
FIRST PUBLISHED : November 12, 2022, 13:32 IST