Neemuch News: ‘कांग्रेस का राहुल यान 20 साल से लांच ही नहीं हो रहा है’ राजनाथ सिंह ने विपक्षी गठबंधन पर भी कसा तंज

नीमच: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का राहुल यान 20 साल से लांच ही नहीं हो पाया है। बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा का नीमच से हरी झंडी दिखाने आए सिंह ने कहा कि कांग्रेसी समझ गए हैं कि अकेले बीजेपी को हरा नहीं सकते, इसलिए उन्होंने कई पार्टियों को मिलाकर एक कुनबा (विपक्षी गठबंधन) बना लिया है और उसका नाम रख दिया ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस)।

उन्होंने कहा कि आज भारत चांद पर पहुंच गया है। मंगल ग्रह की यात्रा कर रहा है। हम सूर्य के नजदीक पहुंच रहे हैं। आज पूरे विश्व में इसकी सराहना हो रही है। हम चांद और सूर्य तक पहुंच रहे हैं, लेकिन कांग्रेस का ‘राहुल यान’ 20 साल से आज तक लांच ही नहीं हो रहा है।

सिंह ने कहा कि कांग्रेस सनातन को समाप्त करने की बात करती है। हमारे यहां सांप को भी दूध पिलाकर उसके दीर्घजीवी होने की कामना करते हैं। सनातन धर्म में जात, पंथ एवं धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं है, लेकिन कांग्रेस के एक घटक (द्रविड़ मुनेत्र कषगम) के नेता ने सनातन धर्म के खिलाफ जो टिप्पणी की है, क्या कांग्रेस को ऐसे घटक से अलग नहीं हो जाना चाहिए?

उन्होंने देश की जनता से कहा कि सनातन धर्म का विरोध करने वालों को वोट के माध्यम से मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए।

विपक्षी गठबंधन का नाम ‘इंडिया’ रखे जाने पर सिंह ने कहा कि हम लोगों ने भी एक बार ‘शाइनिंग इंडिया’ का नारा दिया था। हम लोग (लोकसभा चुनाव) हार गये थे और आपने (विपक्षी दल) यदि ‘इंडिया’ का गठन कर लिया है, तो आपकी हार तय है।

हाल ही में बना विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ 28 दलों का समूह है।
उन्होंने कहा कि द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के नेता उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म के बारे में अपमानजनक टिप्पणी किए जाने के बाद कांग्रेस को इस पार्टी से नाता तोड़ लेना चाहिए या उसकी टिप्पणी के लिए लोगों से माफी मांगनी चाहिए।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन के पुत्र व राज्य के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने एक टिप्पणी में आरोप लगाया कि सनातन धर्म समानता और सामाजिक न्याय के खिलाफ है। इसे खत्म किया जाना चाहिए।
Chhattisgarh News: ‘मैं कांग्रेस का प्रवक्ता नहीं’ उदयनिधि स्टालिन के बयान पर टीएस सिंहदेव ने कहा- सनातन धर्म सदियों पुराना
उन्होंने सनातन धर्म की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया और डेंगू बुखार से की और कहा कि ऐसी चीजों का विरोध नहीं किया जाना चाहिए। बल्कि इन्हें नष्ट किया जाना चाहिए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *