National Film Awards 2023: बिहार के इन शहरों में शूट हुई थी नीरज मिश्रा की अवार्ड विनर मैथिली फिल्म समानांतर

मो. सरफराज आलम/सहरसा. कहते हैं कि अगर कुछ करने का जुनून और जज्बा हो तो हर कठिनाइयों को पार कर एक न एक दिन सफलता जरूर मिलती है. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है सहरसा के रहने वाले नीरज कुमार मिश्रा ने. जो कभी इंजीनियर बनने की चाह रखते थे. लेकिन उनकी मंजिल कहीं और थी. तभी तो राजनीति विज्ञान में स्नातक नीरज ने मास कम्युनिकेशन किया और बॉलीवुड में कदम रख दिया. 22 वर्षों के संघर्ष के बाद कोरोना काल में बनी उनकी मैथिली फिल्म ‘समांतर’ के लिए उन्हें बेस्ट फीचर फिल्म की कैटेगरी में राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है. वे मूलतः सुपौल जिले के कर्णपुर गांव के रहने वाले हैं, लेकिन सहरसा में उन्होंने लंबा समय गुजारा था.

नीरज पिछले दो दशकों से टेलीविजन और वेब से जुड़े हुए हैं. कौन बनेगा करोड़पति सीजन-एक, तारक मेहता का उल्टा चश्मा, लाडो, अदालत, रक्षक जैसे प्रमुख सीरियल्स में बतौर क्रिएटिव डायरेक्टर, लेखक और शो रनर का काम किया. 2018 में इन्होंने कमर्शियल फिल्मों में काम करना शुरू किया. इनकी पहली फिल्म टाइगर श्रॉफ अभिनीत बागी टू थी, जो उस साल ब्लॉकबस्टर रही थी. वे कहते हैं कि कोरोना काल में सहरसा प्रवास के दौरान ही उन्होंने अपनी चार कथाओं को मिलाकर मैथिली फिल्म ‘समानांतर’ का निर्देशन किया. मैथिली भाषा में बनी इस फिल्म को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलने से यह साबित हो गया कि कला किसी खास भाषा का मोहताज नहीं है.

22 साल से बॉलीवुड में काम कर रहे नीरज मिश्रा
नीरज मिश्रा बताते हैं कि वह पिछले 22 सालों से मुंबई में रहकर कई टीवी शो के साथ-साथ बॉलीवुड मूवी में भी लेखक के रूप में कम कर चुके हैं. वे बताते हैं कि फिल्मी दुनिया में आने के लिए उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. फिर जाकर उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ है. उनका कहना है कि बिहार में भी होनहार कलाकार हैं, जिन्हें सामने लाने के लिए उन्होंने मैथिली फिल्म ‘समानांतर’ बनाई.

इन कलाकारों ने किया काम
इस फिल्म में स्थानीय रंगकर्मी कुन्दन वर्मा, रोहित झा, अशोक वर्मा, नीरज के पिता रतीश चंद्र मिश्रा, शुभम कश्यप, नरेंद्र टुनटुन आदि ने अभिनय भी किया है. जबकि, फिल्म की शूटिंग का अधिकांश हिस्सा सहरसा शहर के वीर कुंवर सिंह चौक, गंगजला चौक, पंचवटी, कलेक्ट्रेट रोड, हवाई अडडा, बलुआहा पुल के अलावा सुपौल व अररिया जिले में नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र में फिल्माया गया था.

Tags: Local18, National Film Awards

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *