NASA में अपनी प्रतिभा दिखाएगा बिहार का लाल, इस मिशन पर कर रहा काम

सत्यम कुमार/भागलपुर. एक बार फिर बिहारी प्रतिभा का लोहा दुनिया मानी है. बिहार के भागलपुर के युवा साइंटिस्ट गोपालजी फिर सुर्खियों में हैं. इस बार नासा में अपनी प्रतिभा को दिखाएंगे. गोपालजी ने बताया कि नासा के द्वारा साइंस का ओलंपिक कराया जाता है. इसमें कई देश की टीम भाग लेती है. इस साल इसमें 72 टीम का सिलेक्शन हुआ है. यह herc ( ह्यूमन एक्सप्लोजर रिसर्च कॉम्पिटिशन) करा रही है. बता दें कि भागलपुर के रहने वाले गोपालजी युवा साइंटिस्ट के नाम से प्रसिद्ध हैं. इन्होंने सबसे पहले केला के थंब से बिजली का उत्पादन किया था. जिसके बाद यह देश भर में चर्चा का विषय बन गया था. लेकिन अब एक बार फिर से गोपालजी अपनी प्रतिभा को नासा में दिखाएंगे.

गोपाल जी की टीम भारत की एक संस्था वाईएमआरडी के द्वारा तैयार की गई है. गोपाल जी ने बताया कि इस ओलंपिक में हमारी टीम के द्वारा चंद्रमा पर इंसान को भेजने वाले रोबोट तैयार कर रही है. इसका डेमो नासा में देगी. अगर नासा में सिलेक्शन हो जाता है तो हम लोग वहां काम करेंगे और हमारी आइडिया नासा लेगी. गोपाल जी ने बताया कि हम लोग इसरो के लिए भी काम कर सकते हैं, लेकिन पहले अपने हुनर का डंका विदेश में बजाना है.

मदद के लिए की अपील
गोपालजी ने बताया कि वहां तक पहुंचने के लिए एक बाधा आ रही है. वह है पैसे का. दरअसल, वाईएमआरडी एक संस्था है इसलिए वहां तक पहुंचाने के लिए जो खर्च हो रहा है वह व्यय करने में असमर्थ है. इसके लिए किसी स्पॉन्सर्ड की आवश्यकता पड़ रही है. जो भी स्पॉन्सर्ड इसमें हम लोगों को सहयोग करेगी हम लोग उसके आभारी रहेंगे. नासा की वेबसाइट पर हर हमेशा के लिए उस संस्था का नाम जुड़ जाएगा. उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि हम लोगों कोई संस्था मदद करें, ताकि हम लोग नासा तक पहुंच सके और अपने देश का नाम रोशन कर पाए.

.

FIRST PUBLISHED : October 25, 2023, 19:33 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *