MR की नौकरी करना चाहते हैं तो यहां लग रहा जॉब कैंप, 25 हजार तक मिलेगी सैलरी

नकुल कुमार/पूर्वी चम्पारण.यदि आप मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाह रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. क्योंकि इसी 7 सितंबर को मोतिहारी स्थित जिला नियोजनालय कैंपस में एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें अभ्यर्थियों का चयन मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के लिए किया जाएगा. जिला नियोजन पदाधिकारी मुकुंद माधव की मानें तो इस जॉब कैंप में दुर्वासा प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा अभ्यर्थियों का चयन मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव पद के लिए किया जाएगा.

योग्यता एवं उम्र सीमा
जिला नियोजन पदाधिकारी श्री माधव ने बताया कि मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का कार्य अधिकांशतः फील्ड का होता है. इसलिए इस पद के लिए अधिकांशतः यंगस्टर की भर्ती की जाती है. उन्होंने बताया कि विभिन्न पदों के लिए उम्र सीमा 20 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि अभ्यर्थियों की योग्यता 12वीं पास निर्धारित की गई है. उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 7 सितंबर को जॉब कैंप में आकर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.

25000 तक मिलेगी सैलरी
किसी भी जॉब में कार्यस्थल एवं सैलरी काफी मायने रखती है. यदि कार्य स्थल घर से कुछ मिनटों की दूरी पर हो तो कोई भी कम सैलरी में कार्य करने को तैयार हो जाता है. हालांकि इस जॉब कैंप में जिन 150 पदों पर मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का चयन किया जाना है, उसका कार्यस्थल पूर्वी चंपारण जिला ही होगा. वहीं दूसरी ओर, मानदेय की बात करें तो 9500 से 24500 प्रति माह निर्धारित किया गया है. शिविर के दिन अभ्यर्थी अपने साथ बॉयोडाटा, मूल प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, फोटो लेकर आएं. जिला नियाजनालय कैंपस में सुबह 11 बजे से पहुंच सकते हैं.

Tags: Bihar News, Champaran news, Latest hindi news, Local18, Motihari news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *