मोहन ढाकले/बुरहानपुर. जिले के 11 युवाओं को मुख्यमंत्री अन्नदूत युवा योजना के तहत 25-25 लाख रुपये का लोन मिला है. जिसके माध्यम से युवाओं ने आईसर वाहन खरीदे हैं. अब इन वाहनों के माध्यम से राशन दुकानों तक राशन पहुंचाया जा रहा है. जिससे उन्हें किराया मिल रहा है. जिले के 11 बेरोजगार युवा अब ट्रांसपोर्टर बन गए हैं. जिससे वह लोन की राशि चुकाने के साथ अपने परिवार का पालन पोषण भी कर रहे हैं.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं के माध्यम से अब लोगों को भी रोजगार मिल रहा है. सरकार की मुख्यमंत्री अन्नदूत युवा योजना ने 11 बेरोजगारों को 25-25 लाख रुपये का लोन देकर उन्हें ट्रांसपोर्टर बना दिया. अब इन आइसर वाहनों के माध्यम से राशन दुकानों तक राशन पहुंचा रहे है जिसकी एवज में उन्हें किराया मिल रहा है जिससे उन्हें रोजगार मिला है.
जिले के यह 11 युवक बने ट्रांसपोर्टर
बुरहानपुर जिले के 11 युवक ट्रांसपोर्टर बन गए हैं. जिसमें प्रदीप चौधरी, सूरज प्रधान, कुणाल महाजन, दीपक शंखपाल,दिनेश तायडे,पवन महाजन,मोहसिन खान, अजहर कुरेशी, सिद्धार्थ तायडे,कैलाश राठौड़, सनिल शामिल है.
कलेक्टर भव्या मित्तल ने दी जानकारी
कलेक्टर भव्या मित्तल और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी अर्चना नागपुरे ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के राशन दुकानों तक सार्वजनिक वितरण प्रणाली का अनाज पहुंचने के लिए युवाओं को ट्रांसपोर्टर बनाया गया, युवाओं को लोन देकर शासन की ओर से 11 आयसर वाहन दिलाई गए हैं जिससे वे राशन पहुंचा रहे हैं. जिसकी एवज में उन्हें किराया मिल रहा है जिससे वह लोन की किस्त भरने के साथ अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं.
.
FIRST PUBLISHED : September 02, 2023, 15:10 IST