MP Election 2023: बीजेपी नेता आज करेंगे ताबड़तोड़ दौरे, जानें डिटेल

भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी की टॉप लीडरशिप 26 अक्टूबर को ताबड़तोड़ दौरे करेगी. बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर से लेकर कैलाश विजयवर्गीय तक कई इलाकों में दौरे करेंगे. सीएम शिवराज सिंह चौहान सुबह 11 बजे बुधनी विधानसभा के बकतरा, दोपहर 3:30 बजे शाहगंज, शाम 6 बजे बुधनी के आसपास के गांव, रात 8 बजे ग्राम बायन, रात 9 बजे सलकनपुर में सभाएं करेंगे. नरेंद्र सिंह तोमर दोपहर 12 बजे राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में पार्टी प्रत्याशी के नामांकन दाखिल कराएंगे. वे यहां सभा को भी संबोधित करेंगे. वे दोपहर 2:30 बजे हरदा में पार्टी प्रत्याशी के नामांकन में सम्मिलित होंगे और सभा करेंगे.

इसी तरह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सुबह 10 बजे भिंड जिले के गोहद में चक्रधारी मंदिर से बस स्टेंड तक रोड शो में शामिल होंगे. वे सुबह 11.45 बजे पार्टी प्रत्याशियों के नामांकन में शामिल होंगे. दोपहर 1 बजे भिण्ड चुनाव कार्यालय में कार्यकर्ता बैठक में भाग लेंगे. दोपहर 3.30 बजे लहार विधानसभा के पटेल गार्डन में कार्यकर्ता बैठक में शामिल होंगे. शाम 7 बजे भोपाल दक्षिण पश्चिम विधानसभा के चुनाव कार्यालय का उदघाटन करेंगे. ज्योतिरादित्य सिंधिया दोपहर 2:15 बजे ग्वालियर के शिखा गार्ड, कम्पू में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. शाम 5 बजे हरे शिव गार्डन लक्ष्मीगंज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.

प्रत्याशियों के नामांकन और रोड शो
केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक सुबह 10:30 बजे सागर जिले के सुरखी विधानसभा में जनसंपर्क करेंगे. दोपहर 1 बजे जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क व स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर 3.30 बजे राहतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क व स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे.प्रहलाद सिंह पटेल दोपहर 12 बजे सागर जिले के नरयावली विधानसभा के परसोरिया में जनसभा करेंगे. दोपहर 2 बजे रायसेन जिले के उदयपुरा विधानसभा के बरेली पहुंचकर पार्टी प्रत्याशी के नामांकन, रोड शो एवं सभा में सम्मिलित होंगे. शाम 4 बजे सागर जिले के देवरी विधानसभा के केसली में जनसभा को संबोधित करेंगे.

MP Election 2023: बीजेपी नेता आज करेंगे ताबड़तोड़ दौरे, प्रत्याशियों के जमा कराएंगे नामांकन और रोड शो, जानें डिटेल

केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते दोपहर 12 बजे अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ में पार्टी प्रत्याशी का नामांकन दाखिल कराएंगे. वे यहां रोड शो और सभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 2 बजे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में शामिल होंगे. केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी सुबह 11.30 बजे राजगढ़ जिले के ब्यावरा में पार्टी प्रत्याशी का नामांकन दाखिल कराएंगी. वे यहां और रोड शो व सभा को संबोधित करेंगी. दोपहर 3 बजे भोपाल में मीडियो को संबोधित करेंगी. कैलाश विजयवर्गीय सुबह 10.40 बजे सीधी, दोपहर 12.30 बजे सिंगरौली में पार्टी प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल कराएंगे. वे यहां रोड शो और सभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 2.45 बजे सतना में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में शामिल होंगे.

Tags: Assembly election, Bhopal news, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *