भोपाल. मध्य प्रदेश में अब नागरिकों को 5 रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा. यह व्यवस्था दीनदयाल रसोई में होगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2 सितंबर को 66 नए दीनदयाल रसोई केंद्रों का शुभारंभ करते हुए यह ऐलान किया. मुख्यमंत्री चौहान भोपाल के कुशाभाउ ठाकरे कन्वेंशन हॉल में दीनदयाल रसोई योजना के तीसरे चरण का शुभारंभ कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक यह भोजन 10 रुपये थाली के मान से मिल रहा था, लेकिन आज से 5 रुपये थाली में नागरिक भरपेट भोजन कर पाएंगे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नगरीय क्षेत्रों के 38,505 आवासहीनों को पट्टे भी प्रदान किए. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि प्रदेश में कोई परिवार जमीन और आवास के बगैर नहीं रहेगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों के मकान पीएम आवास योजना के तहत नहीं बन सके, उन्हें सीएम आवास योजना के तहत घर दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि दीनदयाल रसोई योजना के तीसरे चरण में 66 नगर पालिकाओं में स्थाई रसोई केंद्रों का शुभारंभ किया जा रहा है. इन्हें मिलाकर अब प्रदेश में 166 दीनदयाल स्थायी रसोई केंद्र हो गए हैं, जहां पर पांच रुपये में भोजन मिलेगा.
.
Tags: Bhopal news, Mp news, Shivraj singh chouhan
FIRST PUBLISHED : September 03, 2023, 06:57 IST