MP का चायवाला 27 बार हार चुका है चुनाव, पर नहीं हारी हिम्मत, फिर भरा नामांकन

ग्वालियर. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की बयार है. इसमें कई दलों के नेता टिकट के लिए बागी हो रहे हैं. वहीं एक चाय बेचने वाले के भी विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा है. ये शख्स अब तक 27 बार चुनाव लड़ चुका है. ये उनका 28वां चुनाव होने वाला है. इस चाय वाले का नाम आनंद सिंह कुशवाहा है. वे अब तक राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, सांसद, विधायक और पार्षद तक का चुनाव लड़ चुके हैं. इस बार उन्होंने ग्वालियर पूर्व विधानसभा से बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पर्चा दाखिल किया है.

आनंद सिंह का कहना है कि जब इस देश में चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री बन सकता है, तो मैं सांसद, विधायक क्यों नहीं बन सकता हूं. आनंद कुशवाहा इस बार विधानसभा चुनाव का नामांकन दाखिल करने के लिए साइकिल से पहुंचे थे. आनंद कुशवाहा ग्वालियर के रहने वाले हैं. वो एक छोटी सी चाय की दुकान लगाते हैं, लेकिन उनकी राजनीति में गहरी दिलचस्पी है. वे हर चुनाव में नामांकन करते हैं, उन्हें उम्मीद है कि एक ना एक बार जरूर उन्हें जीत मिलेगी.

आनंद का 28वां चुनाव
आनंद सिंह कुशवाहा पेशे से चाय वाले हैं, लेकिन साल 1994 से चुनाव लड़ते आ रहे हैं. आनंद अब तक राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, सांसद, विधायक और पार्षद का चुनाव लड़ चुके हैं. इस बार उन्होंने अपने जीवन में 28वीं बार नामांकन दाखिल किया है. उन्होंने ग्वालियर पूर्व विधानसभा सीट से बहुजन समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया है.

MP Election: ग्वालियर का चायवाला 27 बार हार चुका है चुनाव, नहीं हारी हिम्मत, फिर भरा नामांकन पर्चा

हर बार मिली हार
आनंद सिंह हर बार चुनाव में जनता का प्यार नहीं मिलने की वजह से जीत नहीं पाए, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. वे लगातार हर चुनाव लड़ते आ रहे हैं. आनंद सिंह बाकि नेताओं की तरह महंगी गाड़ियों से प्रचार करने नहीं निकलते. बल्कि वह अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं. वह प्रचार करने के लिए लोगों के बीच साइकिल से जाते हैं.

Tags: Gwalior news, Madhya Pradesh Assembly Elections 2023, MP politics

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *