MP:नारायण त्रिपाठी की पार्टी भी लड़ेगी चुनाव, 40 सीटों पर खड़े करेगी प्रत्याशी

भोपाल. मध्य प्रदेश में अब नारायण त्रिपाठी अपनी अलग पार्टी के तौर पर किस्तम आजमाने जा रहे हैं. उनकी नव गठित विंध्य जनता पार्टी भी विधानसभा चुनाव लड़ेगी. वो अपने अलग प्रत्याशी खड़े कर रही है. फिलहाल विंध्य जनता पार्टी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इनमें विंध्य की सभी 30 सीटें शामिल हैं. पार्टी अपने प्रत्याशियों की पहली सूची 27 अक्टूबर को जारी करेगी.

बीजेपी से हाल ही में इस्तीफा देकर अलग हुए विंध्य के नेता नारायण त्रिपाठी अब अपना अलग राजनीतिक दल बना चुके हैं. विंध्य जनता पार्टी के नाम से वो चुनाव मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं. पार्टी ने फैसला किया है कि वो इस बार मध्य प्रदेश की 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसमें विंध्य जनता पार्टी विंध्य की सभी 30 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी जिनकी जल्द घोषणा कर दी जाएगी.

भोपाल-इंदौर में भी चुनाव लड़ेगी विंध्य जनता पार्टी
विंध्य के अलावा नारायण त्रिपाठी की पार्टी भोपाल और इंदौर में भी अपनी किस्मत आजमाएगी. भोपाल की पांच और इंदौर की तीन सीट पर विंध्य जनता पार्टी चुनाव लड़ेगी. विंध्य के बाहर कुल 10 और सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

अलग विंध्य और विकास होगा मुद्दा
विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा हम किसी को लाभ या नुकसान पहुंचाने के लिए चुनाव मैदान में नहीं हैं. बल्कि हम विंध्य के विकास और विंध्य प्रदेश के पुनर्गठन के लिए जनता के बीच जा रहे हैं. कांग्रेस और बीजेपी से टिकट न मिलने पर त्रिपाठी ने कहा-बीजेपी को मैंने खुद मना किया था. मैंने खुद ही वहां से इस्तीफा दिया है. हां कमलनाथ जी से जरूर हुई थी. लेकिन कुछ मुद्दों पर बात नहीं बनी. इसलिए अब अपनी अलग पार्टी बनायी और हम चुनाव लड़ने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Video : दुर्गा चल समारोह में हादसा, डीजल की कुप्पी फटी, करतब दिखा रहा कांग्रेस नेता का बेटा लपटों में घिरा

तीन दलों से विधायक रहे नारायण त्रिपाठी
नारायण त्रिपाठी मध्य प्रदेश के ऐसे एकमात्र विधायक हैं जो कांग्रेस-बीजेपी और समाजवादी पार्टी तीनों दलों से विधायक रह चुके हैं. मौजूदा समय में वो मैहर से विधायक हैं. वो बीजेपी में थे लेकिन अब पार्टी छोड़ दी है. नारायण त्रिपाठी अलग विंध्य प्रदेश की लगातार मांग कर रहे हैं. वो कमलनाथ सरकार के दौरान तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने बीजेपी की पार्टी लाइन से अलग हटकर विधानसभा में एक विधेयक के समर्थन में कांग्रेस के पक्ष में वोट दिया था.

Tags: Bhopal news update, Madhya Pradesh Assembly Elections 2023

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *