
मुरादाबाद हवाई अड्डा
– फोटो : संवाद
विस्तार
मुरादाबाद हवाई अड्डे का लोकार्पण सप्ताह भर आगे खिसक गया है। अब आठ मार्च को उद्घाटन हो सकता है। शासन की ओर से तारीख की घोषणा नहीं की गई है लेकिन कहा गया है अगले सप्ताह उद्घाटन तय है। इस कार्यक्रम के दो दिन पहले बुकिंग शुरू की जा सकती है। जबकि ऑनलाइन बुकिंग लोकार्पण के बाद शुरू होगी।
माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजमगढ़ हवाई अड्डे से प्रदेश के पांचों नए हवाई अड्डों का लोकार्पण करेंगे। इसमें श्रावस्ती, चित्रकूट, मुरादाबाद व अलीगढ़ शामिल हैं। मुरादाबाद हवाई अड्डे पर वर्चुअल उद्घाटन का लाइव प्रसारण दिखाने के लिए व्यवस्था बनाई गई है।
पहले दो मार्च को उद्घाटन तय माना जा रहा था। एयरलाइंस ने उड़ान का समय भी घोषित कर दिया था लेकिन शासन की ओर से कोई लिखित सूचना जारी नहीं की गई थी। स्थानीय स्तर पर सभी व्यवस्थाएं पहले ही बना ली गई हैं।
एक-दो दिन में एएआई के अधिकारियों के पास उद्घाटन की तय तारीख आ जाएगी। इसके बाद मुरादाबाद में जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम का निमंत्रण दिया जाएगा। राज्यमंत्री, स्थानीय सांसद व विधायक को पत्र दिया जा सकता है।