Moradabad: अब बच्चे सीखेंगे साइबर सिक्योरिटी स्किल्स, स्कूलों में बनेंगे साइबर क्लब

पीयूष शर्मा/मुरादाबाद. आजकल साइबर ठगी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. आए दिन कोई ना कोई साइबर ठगी का शिकार हो जाता है. साइबर सिक्योरिटी की बढ़ रही घटनाओं पर विराम लगाने के लिए अब सीबीएसई ने भी नई पहल की है. जिसके तहत मुरादाबाद में स्कूलों को अब हाईटेक किया जाएगा. स्कूलों में साइबर क्राइम रोकने के लिए इकोसिस्टम विकसित किया जाएगा.

जिससे बच्चों में साइबर को लेकर अवेयरनेस आ सके और वह साइबर ठगी का शिकार होने से बच सके और लोगों को भी बचा सके. सीबीएसई का उद्देश्य है कि स्कूलों में साइबर क्राइम रोकने के लिए ईको सिस्टम विकसित किया जाए. सभी स्कूलों में एक शिक्षक को इस साइबर क्लब के नोडल अधिकारी बनाया जाएगा. सीबीएसई की सिटी समन्वयक शैफाली अग्रवाल ने बताया कि 15 दिन के भीतर क्लब का गठन कर रिपोर्ट प्रधानाचार्यों को सीबीएसई को भेजनी है.

विद्यार्थियों को साइबर सिक्योरिटी स्किल्स सिखाई जाएंगी

बोर्ड ने निर्देश दिया है कि साइबर धोखाधड़ी और साइबर जागरूकता जैसे विषयों पर विद्यार्थियों द्वारा इसके माध्यम से नाटकों का आयोजन करना, छात्रों को विभिन्न साइबर क्विज-ओलंपियाड में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करते हुए साइबर क्विज, प्रतियोगिताओं और हैकथान का आयोजन करना है. इसके अलावा साइबर सुरक्षा और साइबर अपराध को रोकने पर क्षेत्रीय भाषाओं में एक समाचार पत्र का प्रकाशन करना जैसे काम शामिल किए गए हैं. यही नहीं इसके अलावा स्कूल में सुबह को प्रार्थना सभा सत्र के दौरान भी छात्रों के साथ दैनिक साइबर टिप्स शिक्षक साझा करेंगे.

Tags: Cyber Crime, Education news, Local18, Moradabad News, UP news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *