विशाल भटनागर/मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेजों में संचालित स्नातक -परास्नातक बीए-एमए के विभिन्न पाठ्यक्रम में प्राइवेट माध्यम से अध्ययन कर रहे स्टूडेंट की परीक्षाओं का भंवर अब शुरू होने वाला है. विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इसको लेकर मुख्य वेबसाइट पर परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दी गई है. विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गई कार्यक्रम के अनुसार इन परीक्षाओं का आयोजन 20 मार्च से 14 मई तक किया जाएगा. जिसके लिए सुबह 10:00 बजे दोपहर 1:00 बजे एवं दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक दो पालियों में निर्धारित की गई है. ताकि स्टूडेंट आराम से पेपर दे सकें.
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि परीक्षाओं को लेकर सभी तैयारियां को अंतिम रूप दे दिया गया है. परीक्षा से 5 दिन पहले ही स्टूडेंट को एडमिट कार्ड भी उपलब्ध करा दिए जाएंगे. जिससे कि वह संबंधित परीक्षा केंद्रों पर जाकर परीक्षा में सम्मिलित हो सके. उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार से नकल ना हो. उसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी से लैस रखा जाएगा. यहीं नहीं कैमरों को सर छोटू राम इंजीनियरिंग कॉलेज में बने कंट्रोल रूम में कनेक्ट किया जाएगा. जिससे कि प्रत्येक परीक्षा रूम पर लाइव नजर रखी जा सके.
औचक निरीक्षण करेगी टीम
कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा के अनुसार परीक्षाओं के लिए उड़न दस्ते की भी टीम बनाई गई है. जो परीक्षाओं पर विशेष नजर रखने के लिए केंद्र का औचक निरीक्षण करेगी. यही नहीं संबंधित कंट्रोल रूम से भी टीम को विशेष सूचना दी जाएगी. जहां भी किसी परीक्षार्थी पर अगर शक की संभावना होगी. टीम द्वारा उसकी तलाशी ली जाएगी और अगर तलाशी करते हुए नकल सामग्री मिलता है, तो कठोर कार्रवाई नियमों के अंतर्गत की जाएगी. आपको बताते चलें कि इन परीक्षाओं के साथ यूजी- पीजी प्राइवेट, एक्स, बैक, एकल विषयों के स्टूडेंट को भी परीक्षा में प्रतिभाग करने का अवसर प्रदान किया गया है
.
Tags: Local18, Meerut news
FIRST PUBLISHED : March 3, 2024, 16:54 IST