केले का मुकुट, संतरे की माला और हाथों में सजा तरबूज-पपीता, फल वाले का ये मार्केटिंग स्टाइल देख बड़े-बड़े बिजनेसमैन भी हो जाएंगे इंप्रेस

अनोखे अंदाज में फल बेचते शख्स का वीडियो वायरल.

Unique Style Of Selling Fruit Goes Viral: सड़क पर ठेला लगाकर समान बेचते वेंडर अक्सर अजीबोगरीब आवाजें निकालते हैं, कभी मर्द लड़कियों की आवाज निकालकर चिल्लाने लगते हैं, तो कभी एक ही शब्द को इस तरह दोहराते हैं कि, हंसी छूट जाती है लेकिन एक फल विक्रेता ने तो फ्रूट बेचने का ऐसा अनोखा तरीका खोज निकाला, जिसे देखकर हंसी रोक पाना आपके लिए भी मुश्किल हो जाएगा. ये फलवाला खुद को फलों का गुलदस्ता बना लेता है और फिर रोड पर खड़े होकर अनोखे अंदाज में फलों को बेचता है.

यह भी पढ़ें

फल बेचने की नई तकनीक (fruit seller viral video)

zindagi.gulzar.h नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसमें एक शख्स फलों को अजूबी तरीके से बेचता दिख रहा है. वह सड़क किनारे फलों से बना मास्क पहने नजर आता है. सिर पर केले और संतरे सजा रखें हैं, तो गले में संतरों की माला शोभ रही है, शख्स ने एक हाथ में पपीता पकड़ा है और दूसरे में तरबूज. वीडियो में शख्स पोज देते हुए फलों को डिस्प्ले करता नजर आ रहा है. इस फ्रूट वाले का वीडियो देखकर लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

जज्बे को सलाम कर रहे लोग (Indian fruit seller viral video)

वीडियो को 1 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं. वहीं 36 हजार से अधिक लाइक्स इस पर आए हैं. वीडियो पर कमेंट कर लोग इस शख्स के जज्बे की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘भाई जिंदगी एक रंग मंच है, यहां अलग-अलग तरह का ड्रामा करना पड़ता है.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये जिंदगी का संघर्ष है.’ वहीं एक ने मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘बंदर ने देख लिया तो सीधे चेहरे पर हमला करेगा.’ एक अन्य ने लिखा, ‘नयी टेक्नीक कमाल की है.’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *