Mathura में Yamuna Expressway पर कार और बस की टक्कर होने से पांच लोगों की मौत

Yamuna Expressway

प्रतिरूप फोटो

ANI

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने कहा, ‘‘बस और कार के बीच टक्कर होने से यह हादसा हुआ। अभी तक यही पता चला है कि बस का एक टायर फट गया था जिसके कारण वह अनियंत्रित हो गई और सड़क पर पलट गई। पीछे से आ रही कार बस से टकरा गई और दोनों वाहनों में आग लग गई।’’

नोएडा। मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार को एक बस से टक्कर लगने के बाद कार में आग लग जाने से पांच लोगों की जलकर मौत हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह हादसा सुबह महावन पुलिस थाना क्षेत्र में एक्सप्रेसवे पर हुआ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने कहा, ‘‘बस और कार के बीच टक्कर होने से यह हादसा हुआ। अभी तक यही पता चला है कि बस का एक टायर फट गया था जिसके कारण वह अनियंत्रित हो गई और सड़क पर पलट गई। पीछे से आ रही कार बस से टकरा गई और दोनों वाहनों में आग लग गई।’’ 

पांडे ने बताया कि बस में बैठे लोग किसी तरह बाहर निकल गए लेकिन कार में बैठे लोग बाहर नहीं निकल सके जिसके कारण उसमें सवार सभी पांचों लोगों की जलकर मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मृतकों में से एक की पहचान कर ली गई है और उसके परिवार से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि मामले में कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *