Bihar: कोई बाहुबली का बेटा तो कोई पत्नी, वो 3 बागी MLA जिन्होंने बिगाड़ा तेजस्वी यादव का खेल

पटना. बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार की सरकार का शक्ति परीक्षण होने से पहले ही राजद को बड़ा झटका लगा है. दरअसल तेजस्वी यादव गुट के तीन विधायकों यानी राजद के विधायक प्रहलाद यादव, नीलम देवी और चेतन आनंद ने अपना पाला बदलते हुए तेजस्वी यादव की पार्टी से किनारा कर लिया है. विधानसभा में होने वाले विश्वासमत प्रस्ताव से पहले ही यह तीनों विधायक अपने खेमे में से निकलकर एनडीए के खेमे में जा पहुंचे.

आपको बता दे की तेजस्वी यादव का साथ छोड़ने वाले इन तीनों विधायक में से दो लोगों का संबंध बिहार के दबंग परिवार से है. नीलम यादव मोकामा से विधायक हैं जिनते पति अनंत सिंह हैं. अनंत सिंह मोकाम के विधायक रह चुके हैं और फिलहाल जेल में हैं. उनको बिहार का रॉबिनहुड भी कहा जाता है. अनंत सिंह भले ही जेल में हों लेकिन बिहार की राजनीति और इलाके में उनका वर्चस्व कम नहीं होता.

पाला बदलने वाले दूसरे विधायक हैं प्रहलाद यादव जो कि सूर्यगढ़ा (लखीसराय) से राजद के विधायक हैं. प्रहलाद की छवि भी दबंग और बाहुबली वाली है. वो 1995, 2000, 2005, 2015, 2020 यानी 5 बार से विधायक हैं और 2000 से लगातार राजद के टिकट पर जीत रहे हैं. बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा जिस जिला से आते हैं, उसी इलाके से प्रहलाद भी राजद के विधायक हैं.

राजद का पाला छोड़ पलटी मारने वाले तीसरे विधायक चेतन आनंद हैं जो पूर्व सांसद आनंद मोहन के पुत्र हैं और बिहार की शिवहर सीट से राजद के विधायक हैं. तेजस्वी यादव का साथ छोड़ने से पहले चेतन अपने पिता आनंद मोहन के साथ सीएम नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास भी पहुंचे थे. नीतीश कुमार से आनंद मोहन और चेतन आनंद की मुलाकात से ही ये साफ हो गया था कि चेतन आनंद पलटी मारेंगे.

विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान तेजस्वी यादव ने इन तीनों बागी विधायकों का भी जिक्र किया. तेजस्वी यादव ने कहा कि नीलम जी आपने जो निर्णय लिया, उसका हम स्वागत करते हैं. आप महिला हैं, इसलिए हम कुछ नहीं बोलना चाहेंगे. चेतन आनंद का जिक्र करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि छोटा भाई चेतन जिसे मैंने टिकट दिया. मैंने टिकट इनको दिया, इनके पिता के नाम पर नहीं दिया. मजबूरी रही होगी जिसे मैं यहां बोलना नहीं चाहता. प्रह्लाद यादव का जिक्र करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि आपको धन्यवाद कि इतने दिनों तक आपने हमारी पार्टी का झंडा बुलंद किया.

Tags: Bihar News, Bihar politics, Nitish kumar

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *