Maharashtra के मंत्री को नक्सलियों का धमकी भरा पर्चा मिला, पुलिस ने शुरू की जांच

Maharashtra Naxalites

प्रतिरूप फोटो

ANI

पश्चिम सब जोनल ब्यूरो के श्रीनिवास के पर्चे में अत्राम और उनके रिश्तेदारों पर सुरजागढ़ इस्पात परियोजना का एजेंट होने का आरोप लगाया गया है और लोगों से उनका विरोध करने की अपील की गई है।

पूर्वी महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में मिले एक पर्चे में कथित नक्सलियों ने राज्य के खाद्य एवं औषधि मंत्री धर्मरावबाबा अत्राम को धमकी दी है।
अत्राम नक्सल प्रभावित जिले में अहेरी से विधायक हैं।

पश्चिम सब जोनल ब्यूरो के श्रीनिवास के पर्चे में अत्राम और उनके रिश्तेदारों पर सुरजागढ़ इस्पात परियोजना का एजेंट होने का आरोप लगाया गया है और लोगों से उनका विरोध करने की अपील की गई है।

इसमें मंत्री को जनविरोधी कार्य बंद करने की चेतावनी भी दी गई है।
अत्राम ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि सुराजगढ़ परियोजना हजारों लोगों को रोजगार प्रदान करती है और इससे जिले में विकास हुआ है।

उन्होंने कहा कि वह ऐसी धमकियों पर ध्यान नहीं देते।
गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *