अनूप पासवान/कोरबा. एसईसीएल की कुसमुंडा कोल परियोजना में जबरदस्त हादसा हुआ. ट्रेलर की चपेट में आने से कोल ट्रांसपोर्ट कंपनी में मुंशी का काम करने वाले एक युवक की मौत हो गई. मृतक का नाम विनय कुमार है. जो बारिश से बचने ट्रेलर के पीछे बैठा था. तभी चालक ने वाहन को पीछे किया जिसके नीचे दबने से मुंशी की मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया और सतर्कता चौक पर सहकर्मियों ने चक्का जाम कर दिया.
एसईसीएल की कुसमुंडा कोल परियोजना में उस वक्त तनाव की स्थिति बन गई जब ट्रेलर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक विनय घुड़देवा का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि बारिश से बचने मृतक ट्रेलर के पीछे बैठा था. इसी दौरान चालक ने वाहन को बैक किया और हादसा हो गया.
सहायता राशि मिलने के बाद शांत हुआ मामला
विरोध प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही कुसमुंडा थाना प्रभारी केके वर्मा मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा कर शव को मौके से उठाकर विकास नगर मोर्चरी ले आए. कुसमुंडा प्रबंधन द्वारा मृतक के परिजनों को तत्काल 25 हजार रुपयों की सहायता राशि दी गई तब जाकर मामला शांत हुआ. इधर बेटे की मौत की सूचना मिलते ही पूरा परिवार शोक में है.
.
Tags: Chhattisgarh news, Korba news
FIRST PUBLISHED : August 31, 2023, 15:16 IST