Khelo MP Youth Games 2023: रीवा को मिला कबड्डी प्रतियोगिता की मेजबानी करने का मौका, यहां जानिए कार्यक्रम की पूरी डिटेल्स

आशुतोष तिवारी/रीवा. खेलो इंडिया से प्रेरणा लेते हुए पर मध्यप्रदेश में पहली बार एमपी यूथ गेम्स खेलो एमपी का आयोजन किया जा रहा है. आज से खेलो एमपी की शुरुआत हो रही है. रीवा संभाग के खिलाड़ियों ने भी खेलो एमपी में प्रदर्शन के लिए काफी तैयारियां की है. खेल एवं युवा कल्याण विभाग रीवा के उपसंचालक एम के धौलपुरी बताते है कि खेलो एमपी के तहत होने वाले खेलों का आयोजन प्रदेश के सभी 52 जिलों में 3 चरणों में कराया जाएगा.

खेल का आयोजन जिला, संभाग और राज्य स्तर पर होगा. एमपी यूथ गेम में 18 खेलों को शामिल किया गया है. एमपी में पहली बार शुरू होने वाली ये प्रतियोगिता 11 सितंबर से शुरू हो गया. उपसंचालक एम के धौलपुरी ने बताया की एमपी यूथ गेम्स में एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, बेडमिंटन, बॉक्सिंग, फुटबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, मलखम्ब, शूटिंग, तैराकी, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, टेबल-टेनिस, योगासन, ताईक्वांडो, व्हालीबॉल, क्याकिंग-केनोइंग, रोइंग, फेंसिंग, तीरंदाजी, शतरंज और टेनिस जैसे खेल खेले जायेंगे.

‘रीवा को भी मिला मेजबानी का मौका’
रीवा में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बन जाने के बाद खेल के मामले में एक नई पहचान मिली है. यह कॉम्प्लेक्स खिलाड़ियों की पसंद बनती जा रही है. खेलो एमपी के तहत कबड्डी जैसे गेम का प्रदेश स्तरीय मुकाबला रीवा में कराया जाएगा. इससे खेलो एमपी के तहत रीवा को भी खेल प्रतियोगिताओं का मेजबानी करने का मौका मिलेगा

प्रदेश के इन जिलों में भी होगी प्रतियोगिताएं
स्पोर्ट्स काम्पलेक्स शिवपुरी में राज्य स्तरीय एथलेटिक्स और शूटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित होगी. वहीं भोपाल के टी.टी. नगर स्टेडियम में बाक्सिंग, ताईक्वांडो, जूडो, फेसिंग, टेनिस और बड़ी झील में क्याकिंग कैनोइंग, रोइंग और तरण पुष्कर जैसे खेल होंगे . बालाघाट के मुलना स्टेडियम में पुरूष फुटबॉल. इंदौर के बास्केटबॉल काम्पलेक्स में बास्केटबॉल और वेटलिफ्टिंग, अभय प्रशाल में व्हालीबॉल, एमरॉल्ड हाईव्स स्कूल में महिला फुटबॉल. ग्वालियर में बेडमिंटन अकादमी कैम्प में बेडमिंटन और म.प्र. महिला हॉकी अकादमी में हॉकी की होंगी.

स्पोर्टस कॉम्पलेक्स उज्जैन में मलखम्ब और योगासन जैसे प्रतियोगिताएं होंगी . खो-खो और तीरंदाजी जबलपुर के रानीताल स्पोर्ट्स काम्पलेक्स (क्रिकेट स्टेडियम) में होंगे. स्पोर्ट्स काम्पलेक्स रीवा में कबड्डी, कटनी के इंडोर हॉल माधव नगर में टेबल-टेनिस और शतरंज. खंडवा के श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में कुश्ती की होंगी प्रतियोगिताएं.

Tags: Local18, Mp news, Rewa News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *