Chandramukhi 2 New Release Date: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) चंद्रमुखी 2 से तमिल फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं. पी वासु निर्देशित चंद्रमुखी 2 को लेकर कंगना रनौत खूब सुर्खियों में छाई हुई हैं. एक्ट्रेस कंगना और साउथ स्टार राघव लॉरेंस (Raghav Lawrence) की ये फिल्म पहले सिनेमाघरों में 15 सितंबर को रिलीज होने वाली थी. लेकिन हाल में मेकर्स ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर चंद्रमुखी 2 (Chandramukhi 2) की रिलीज को आगे खिसका दिया है. चंद्रमुखी 2 के मेकर्स ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फिल्म की नई रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है.
क्या जवान के तूफान से आगे खिसकी चंद्रमुखी 2?
चंद्रमुखी 2 (Kangana Ranaut Movie) की रिलीज डेट पोस्टपोन होने की खबरें सोशल मीडिया पर सुबह से खूब वायरल हो रही थीं. रिपोर्ट्स में ऐसा भी दावा किया जा रहा था कि जवान की पहले ही दिन धुआंधार परफॉर्मेंस को देखते हुए कंगना रनौत और राघव लॉरेंस की फिल्म रिलीज को आगे खिसका दिया गया. इन खबरों के वायरल होने के बाद अब चंद्रमुखी 2 (Chandramukhi 2 Release Date) के मेकर्स ने फिल्म का एक क्लिप सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जिसके साथ कैप्शन में बताया गया कि टैकनिकल कारणों की वजह से फिल्म रिलीज टाली गई है.
कब रिलीज होगी चंद्रमुखी 2?
कंगना रनौत (Kangana Ranaut New Movie) और राघव लॉरेंस स्टारर फिल्म चंद्रमुखी 2 अब 15 सिंतबर की जगह 28 सिंतबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. रिपोर्ट्स की मानें तो हॉरर कॉमेडी फिल्म में राघव लॉरेंस डबल रोल में नजर आने वाले हैं. चंद्रमुखी 2 हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. बता दें, कंगना और राघव लॉरेंस की फिल्म साल 2005 में रिलीज हुई चंद्रमुखी का सीक्वल है. चंद्रमुखी के पहले पार्ट में रजनीकांत और ज्योतिका ने लीडर रोल निभाया था.