JNCU में शुरू हो रहे नए मॉडल के तमाम कोर्स, अब छात्रों को नहीं जाना होगा दूर

सनन्दन उपाध्याय/बलिया: शिक्षा क्षेत्र से जुड़े समस्त छात्र-छात्राओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी विश्वविद्यालय से निकलकर सामने आई है. जहां बलिया के छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अभी अपना जनपद छोड़कर दूर-दूर तक का सफर तय करना पड़ता था. अब वह समस्या खत्म होने वाली है. क्योंकि, विश्वविद्यालय लगभग 6 से ज्यादा नए कोर्स  संचालित करने जा रहा है, जो छात्र-छात्राओं के लिए बेहद लाभकारी और फायदेमंद साबित होने वाला है.

जेएनसीयू के कुलपति संजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि समस्त छात्र-छात्राओं के लिए एक तरह से कहा जाए तो बहुत बड़ी खुशखबरी है कि विश्वविद्यालय तमाम नए कोर्स संचालित करने जा रहा है. अब पढ़ाई करने के लिए बच्चों को दूर-दूर का सफर तय नहीं करना पड़ेगा. विश्वविद्यालय कुछ ऐसे महत्वपूर्ण कोर्स को लेकर आ रहा है, जो बिल्कुल नए मॉडल पर आधारित है. जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बसंतपुर बलिया के कुलपति संजीत कुमार गुप्ता ने लोकल 18 से बात करते हुए कहा कि जनपद वासियों और छात्र-छात्राओं के लिए यह खुशखबरी की बात है और हमारे लिए प्रतिबद्धता भी है. हमने विश्वविद्यालय में बीबीए (BBA) का कोर्स संचालित किया है, जिसके लिए बच्चे दिल्ली, हरियाणा और नोएडा जाते थे.

व्यापारिक गतिविधियों के लिए महत्वपूर्ण
इस वर्ष की योजना में एमबीए (MBA )भी लेने वाले हैं. इस कोर्स को विश्वविद्यालय शुरू करने जा रहा है. क्योंकि इसका बहुत बड़ा स्कोप है. जो वाणिज्यिक ज्ञान और व्यापारिक गतिविधियों के लिए महत्वपूर्ण है. सबसे ज्यादा खुशी की बात है हम पांच वर्षीय (05 year) एलएलबी (LLB) बीए ऑनर्स (BA owners) के साथ एलएलबी 5 वर्ष का इंटीग्रेटेड इंटरमीडिएट के बाद बच्चा सीधे इसमें प्रवेश लेगा और लॉ करके डिग्री ले जाएगा. हमारे जो बड़े-बड़े लॉ स्कूल या विश्वविद्यालय हैं, वहां यह कोर्स संचालित होते हैं. अभी इसका प्रचलन कम है त्रिवर्षिय लॉ की यह योजना है. दरअसल, कोई छात्र अगर 3 साल बीए करने के बाद 3 साल एलएलबी करता है यानी 6 साल लगते हैं. इसमें समय भी कम लगेगा और इसमें बच्चों को इंटर के बाद से ही उस विद्या में मास्टर बनाने की तैयारी करना शुरू कर देते है. यह नए सत्र से विश्वविद्यालय में संचालित हो जाएगा.

कोर्स भी संचालित करने की योजना
आजकल(B.Lib) कोर्स की ज्यादा मांग हो रही है. जिसका कोर्स भी संचालित करने की योजना बन रही है. यह बहुत अच्छा कोर्स है. सरकार ने यह तय किया है कि अब जो 2 वर्षीय बीएड करने वाले हैं उनको टीचिंग के लिए नहीं जगह मिलेगी. अभी वह पुराने ढर्रे से तो चल रहे हैं लेकिन अब एनसीईआरटी ने यह कहा है कि 4 वर्षीय यानी इंटर के बाद ही 4 वर्ष का b.Ed का कोर्स प्रारंभ कर रहे हैं. इस कोर्स को करने वाला ही 2030 के बाद शिक्षक योग्य माना जाएगा. अभी हाल में ही फरवरी में एनसीईआरटी ने घोषणा की है. हम इसके लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है. यह 4 वर्ष का जो बीएड है नए मॉडल का यह हमारे विश्वविद्यालय में आ रहा है.

क्षेत्रों में भी ए.आई का बड़ा महत्व
महत्वपूर्ण विषय यह है कि आजकल कंप्यूटर और लर्निंग का जमाना है तो हम यहां बीसीए (BCA) प्रारंभ करने जा रहे हैं. वह केवल कंप्यूटर के लिए नहीं रहेगा बल्कि ए.आई (A.I) बेस्ड होगा, जिसका प्रशिक्षण एक्सपर्ट से दिलवाया जाएगा. जिन क्षेत्रों में ए.आई के संदर्भ में सोचा नहीं जा सकता. इसका प्रयोग करके संसाधनों को बचाया भी जा सकता है. और अच्छे से प्रयोग भी किया जा सकता है. प्रौद्योगिकी भारत से ही पूरे देश को मिलेगी तो इसमें बलिया पीछे क्यों रहेगा.

लोकल 18 के माध्यम से छात्रों को कुलपति का संदेश
कुलपति संजीत कुमार गुप्ता ने आगे कहा कि मैं लोकल 18 के माध्यम से बताना चाहता हूं कि जनपद के समस्त छात्र-छात्राओं के लिए यह खुशखबरी की बात है. नए सत्र से यह तमाम महत्वपूर्ण कोर्स शुरू करने जा रहे हैं. और हम उन बच्चों को जो इंटरमीडिएट की परीक्षा अभी दे रहे है. वह हमारे विश्वविद्यालय के आने वाले भविष्य हैं. उनको परीक्षा के संदर्भ में शुभकामनाएं देता हूं. बच्चे अच्छे से परीक्षा संपन्न करें और यह विश्वविद्यालय उनका इंतजार कर रहा है.

Tags: Ballia news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *