सच्चिदानंद/पटना. एक्टर शाहरुख खान की फिल्म जवान ने बुजुर्गों से लेकर बच्चों के दिलों में उत्साह भर दिया है. पहले दिन की धमाकेदार ओपनिंग के बाद शुक्रवार को दूसरे दिन भी लोगों का फिल्म को लेकर उत्साह और क्रेज देखने लायक था. पहले दिन जवान’ के लिए फैंस की बेकरारी इतनी रही कि सुबह से लेकर रात तक के शो हाउसफुल रहे. दूसरे दिन भी यही आलम रहा. पूरे देश सहित बिहार की राजधानी पटना में जवान के सभी शो हाउसफुल रहे. एटली निर्देशित इस फिल्म ने बंपर ओपनिंग की है. शुरुआती आंकड़े बता रहे हैं कि किंग खान ने बड़े पर्दे पर नया रिकॉर्ड कायम किया है. दूसरे दिन भी लोगों के बीच जवान का जलवा बरकरार रहा. कोई एग्जाम छोड़ तो कोई नमाज छोड़ फिल्म देखने पहुंचा. अपने चेहरे पर बैंडेज लपेटे युवाओं ने शाहरुख खान के लुक की कॉपी करने की कोशिश भी की.
चेहरे पर बैंडेज लपेटे एक युवक शाहरुख खान की फिल्म जवान देखने के लिए पहुंचा. युवक ने बताया कि वो कल ही आना चाहता था, लेकिन एग्जाम होने की वजह से नहीं आ सका. आज नमाज पढ़ते-पढ़ते मन में यहां आने की गुदगुदी हो रही थी. जल्दी-जल्दी नमाज खत्म कर फिल्म देखने पहुंच गया. वहीं, एक दूसरे युवक ने कहा कि मुझे शाहरुख का हेयर स्टाइल बहुत पसंद है. मैं यहां वही देखने आया हूं.
शाहरुख खान के बैंडेज वाले लुक को कुछ युवकों ने अपनाने का प्रयास किया. अपने चेहरे पर बैंडेज लपेटे भी युवक फिल्म देखने पहुंचे हुए थे. युवाओं में जवान का खूब क्रेज देखने को मिल रहा है. जवान का एक डायलॉग ‘बेटे को हाथ लगाने के पहले बाप से बात कर…’ सबकी जुबान पर चढ़ चुका है. वहीं, दीपिका पादुकोण के फांसी वाले सीन ने लोगों को रुलाया.
पटना के कई सिनेमाहॉल में लगी है फिल्म
पटना में 13 सिनेमा हॉल में जवान फिल्म लगी हुई है. इसमें सिनेपोलिस, पी & एम मॉल में 09 शो चल रहे हैं, आईनॉक्स अशोक में 7 शो, सिनेमा कैफे स्मार्ट थिएटर में 03, कांफ्लेक्स स्मार्ट थिएटर में 12 शो, पीकेवी स्मार्ट सिनेमा में 06 शो, रिजेंट में 5 शो, मोना और एलफिंस्टन में 6 शो सहित कई सिनेमाहॉल में फिल्म लगी हुई है. दूसरे दिन भी हर सिनेमाहॉल का हाल ऐसा था कि सभी लगभग हाउसफुल था. ऑफलाइन टिकट भी एक दिन बाद की मिल रही है.
.
Tags: Bihar News in hindi, Entertainment news., Local18, PATNA NEWS, Shahrukh khan
FIRST PUBLISHED : September 09, 2023, 10:05 IST