Janmashtami 2023: पटना के इस्कॉन मंदिर में मनेगी भव्य जन्माष्टमी, सजावट के लिए विदेश से आएंगे फूल

उधव कृष्ण/पटना. कृष्ण भक्तों के लिए अच्छी खबर है. बिहार की राजधानी पटना स्थित इस्कॉन मंदिर में गुरुवार सात सितंबर को भव्य श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस्कॉन मंदिर में आठ सितंबर को श्रील प्रभुपादका आविर्भाव महोत्सव मनाया जाएगा. आयोजन के दौरान मंदिर में उत्कृष्ट आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी. इस दौरान श्री राधा-कृष्ण लीला संस्थान बरसाना की ओर से श्रीकृष्ण लीला की भी प्रस्तुति की जाएगी. इसमें देश-विदेशों से भी कृष्ण भक्त शामिल होंगे. कार्यक्रम का उद्घाटन उद्योगपति एल.एन पोद्दार के हाथों किया जाएगा.

पटना इस्कॉन मंदिर के प्रवक्ता नंद गोपाल दास ने न्यूज़ 18 लोकल से बताया कि जन्माष्टमी के दिन सुबह सात बजे से लेकर मध्य रात्रि 12 बजे तक भक्तों के द्वारा कीर्तन और भव्य आरती की जाएगी. साथ ही, रात्रि 12 बजे से 151 चांदी कलश से भगवान का महाअभिषेक किया जाएगा और महाप्रसाद का वितरण होगा. वहीं, आठ सितंबर को मंदिर परिसर के भव्य हॉल में आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

बता दें कि, जन्माष्टमी हेतु मंदिर व भगवान को सजाने के लिए मॉरीशस, थाइलैंड, कोलकाता और चेन्नई से यहां फूल लाए जाएंगे.

इस्कॉन मंदिर परिसर में खुला गोविंदा रेस्टोरेंट

इस्कॉन मंदिर में चिर प्रतिक्षित गोविंदा रेस्टोरेंट का शुभारंभ हो गया है. इस रेस्टोरेंट में भक्तों के लिए 36 प्रकार के सात्विक भोजन उपलब्ध होंगे. नंद गोपाल दास की मानें तो यहां मिलने वाले भोजन में लहसुन और प्याज का बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. इस रेस्टोरेंट में भोजन तैयार करने के लिए दिल्ली और मुंबई से बावर्ची बुलाए आए हैं. यहां पूरा भोजन शुद्ध घी में तैयार किया जाएगा.

मंदिर में एक साथ 5,000 लोग कर सकते हैं दर्शन 

नंद गोपाल दास बताते हैं कि लगभग दो एकड़ क्षेत्र में फैले इस इस्कॉन मंदिर की ऊंचाई 108 फीट से अधिक है. इसके गर्भगृह में एक साथ पांच हजार लोग बांके बिहारी सहित अन्य देवी-देवताओं का दर्शन व पूजन कर सकते हैं. मथुरा और गुजरात के बाद पटना में देश का यह तीसरा इस्कॉन मंदिर है, जिसमें 84 खंभा पुरातन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. 84 खंभों के पीछे की वजह मनुष्यों के 84 लाख योनियों से जुड़ा है.

Tags: Bihar News in hindi, Janmashtami, Local18, PATNA NEWS, Religion 18, Sri Krishna Janmashtami

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *