Janmashtami 2023: नोएडा इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी को लेकर बड़े इंतजाम, आएंगे 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु!

विजय कुमार/नोएडा. जन्माष्टमी को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित इस्कॉन मंदिर में भी जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं. हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु जन्माष्टमी के मौके पर इस्कॉन मंदिर में आते हैं. इस बार इस्कॉन मंदिर प्रबंधन को उम्मीद है कि 10 लाख से भी ज्यादा श्रद्धालु मंदिर में पहुंचेंगे जिसको लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के साथ मिल कर यह इंतजाम किए गए हैं ताकि यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो सके.

नोएडा के सेक्टर 33 में स्थित इस्कॉन मंदिर प्रबंधन ने बताया कि 7 सितंबर को मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी. इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए राधाकुंज दास ने बताया कि हर साल 7 से 8 लाख लोग जन्माष्टमी के महोत्सव को देखने के लिए मंदिर में आते हैं. इस बार उम्मीद है कि यह संख्या 10 लाख के आस-पास रहेगी. इसको लेकर मंदिर में भव्य इंतजाम किए गए हैं. आस-पास तमाम तरह के बैरिकेड लगाए गए हैं ताकि श्रद्धालु आसानी से मंदिर में आ सकें और भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आनंद ले सकें. उन्होंने बताया कि तड़के करीब 4:30 बजे से जन्माष्टमी महोत्सव शुरू हो जाएगा जो रात 12:00 बजे तक जारी रहेगा.

पुलिस के द्वारा किया गया है जगह-जगह रूट डायवर्जन

श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए 500 से भी ज्यादा पुलिसकर्मी और 2,000 से ज्यादा वॉलिंटियर्स व्यवस्था संभालने में लगे रहेंगे. पुलिस प्रशासन के साथ मिल कर मंदिर प्रबंधन के द्वारा मंदिर के आस-पास रूट डायवर्जन रहेगा. साथ ही, मंदिर में दर्शन करने आ रहे लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी मौजूद रहेगी.

इस्कॉन मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं से न्यूज 18 लोकल ने बात की तो उनमें जन्माष्टमी को लेकर काफी उत्साह दिखा. भक्त रेखा रानी ने बताया कि वो हर साल जन्माष्टमी के अवसर पर इस्कॉन मंदिर आती हैं. इस बार भी वो पूरे परिवार के साथ यहां आएंगी. वहीं, दर्शन करने आए कुंवर सिंह ने बताया कि वो जन्माष्टमी के मौके पर पूरे परिवार के साथ इस्कॉन मंदिर में आएंगे. यहां जन्माष्टमी कार्यक्रम को लेकर अच्छे इंतजाम किए गए हैं.

Tags: Janmashtami, Local18, Noida news, Religion 18, Sri Krishna Janmashtami, Up news in hindi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *