IVF: आईवीएफ प्रक्रिया में कितना आता है खर्च, एंब्रियोलॉजिस्ट क्यों करता है इतना चार्ज! डॉक्टर से जानें आंकड़ा

शाश्वत सिंह/झांसी. बच्चे की इच्छा रखने वाले लेकिन नैचुरल तरीके से मां बाप ना बन पाने वाले लोग बड़ी संख्या में आईवीएफ (IVF) का सहारा ले रहे हैं. आईवीएफ (IVF) यानी इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (in Vitro fertilization) की प्रक्रिया ने कई लोगों को माता-पिता बनने का सुख दिया है.

आईवीएफ (IVF) से जुड़े कई सवाल लोगों के मन में रहते हैं. ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब लोकल 18 आपके लिए लेकर आया है. लोगों के मन में यह सवाल आता है कि आईवीएफ की प्रक्रिया में खर्च कितना आता है. आईवीएफ एक्सपर्ट डॉ प्रमोदिता अग्रवाल ने बताया कि आईवीएफ की प्रकिया में कई स्तर पर खर्च सामने आता है.

IVF: कितनी बार में सफल होता है आईवीएफ, क्या है इसकी सही उम्र, डॉक्टर से जानें प्रोसेस और सक्सेस रेट

इन सभी प्रोसेस पर होता है खर्च
सबसे पहले बेसिक टेस्ट जैसे अल्ट्रा साउंड, ट्यूबल टेस्ट, स्पर्म काउंट किए जाते हैं. इनमें 10 से 15 हजार रुपए का खर्च आता है. इसके बाद इंजेक्शन का खर्च आता है. इसपर लगभग 50 से 55 हजार रुपए का खर्च इस पर आता है. ओवा पिक करने और एनेथिस्ट का खर्चा भी लगभग 20 से 25 हजार आता है.

IVF: क्या आईवीएफ प्रक्रिया से हमेशा जुड़वा बच्चे ही पैदा होते हैं? एक्सपर्ट से जानें सही जवाब और वजह

एंब्रियोलॉजिस्ट पर लगभग 1 लाख का खर्च
डॉ. प्रमोदिता अग्रवाल ने कहा कि सबसे बड़ा खर्च जो आता है, वह एंब्रियोलॉजिस्ट का आता है. एंब्रियो को कल्चर करने, उसको स्टोर करने, उसका ध्यान रखने, उसको आगे प्रोसेस करने का सारा काम एंब्रियोलॉजिस्ट करते हैं. इनका खर्च लगभग 1 लाख रुपए तक हो जाता है.

जरूरत के हिसाब से आता है खर्च
अगर इन सब का हिसाब लगाया जाए तो कुल लगभग 2 लाख रुपए खर्च आता है. यह केवल एक आंकड़ा है. इसके अलावा मरीज की मेडिकल हिस्ट्री और उसकी जरूरत के अनुसार यह खर्च अधिक भी हो सकता है.

Tags: IVF, Jhansi news, Local18, Uttar pradesh news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *