IPL 2024: ये 3 टीमें इस सीजन जीत सकती हैं खिताब, एक नाम देखकर चौंक जाएंगे

नई दिल्ली:

IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का आगाज 22 मार्च से हो सकती है. हालांकि अभी तक इसका कोई अधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. वहीं सभी टीमों के खिलाड़ी प्रैक्टिस भी शुरू कर दिए हैं. वहीं क्रिकेट फैंस के बीच अभी से ही इस बात को लेकर बहस छिड़ गई है कि कौन सी टीम इस सीजन IPL का खिताब अपने नाम करेगी. IPL 2024 के ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजी ने कुछ क्वालिटी प्लेयर्स को खरीदकर अपनी टीमों में शामिल किया था. तो चलिए उन 3 टीमों के बारे में जानते हैं जो इस सीजन खिताब को अपने नाम कर सकती है.

सनराइजर्स हैदराबाद

पिछले तीन सीजन से सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. ऐसे में इस सीजन के लिए SRH ने कुछ क्वालिटी प्लेयर्स को खरीदकर टीम में शामिल किया.  फ्रेंचाइजी ने नीलामी में 30.80 करोड़ रुपये खर्च किए और पैट कमिंस, ट्रैविस हेड और वानिंदु हसरंगा जैसे शानदार प्लेयर को अपने टीम का हिस्सा बनाया.

कमिंस के टीम में शामिल होने के बाद गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में मजबूती मिलेगी. इसके अलावा वह एक बेहतर कप्तान की भी भूमिका निभा सकते हैं. वहीं टीम के बल्लेबाजी विभाग में उनके पास मयंक अग्रवाल, ट्रैविस हेड, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम और हेनरिक क्लासेन जैसे अनुभवी नाम शामिल है.

गेंदबाजी की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार और पैट कमिंस के साथ युवा गेंदबाज उमरान मलिक टीम को मजबूत बनाएंगे. स्पिनर मयंक मारकंडे और वानिंदु हसरंगा भी बल्लेबाजों को काफी परेशान करने की क्षमता रखते हैं. इसके अलावा टीम में ऑलराउंडर मार्को यांसिन और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ी भी हैं, जो खेल के तीनों डिपार्टमेंट में टीम के लिए शानदार योगदान दे सकते हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पिछले सीजन एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में पांचवी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था. इस बार भी CSK खिताब बचाने के इरादे से उतरेगी. सीएसके ने IPL 2024 के ऑक्शन में 30.40 करोड़ रुपये खर्च किए और 6 खिलाड़ियों को खरीदा. उन्होंने डेरिल मिचेल, रचिन रवींद्र, मुस्तफिजुर रहमान और शार्दुल ठाकुर को ऑक्शन में खरीदा. इस बार भी सीएसके की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है और खिताब को अपने नाम कर सकती है.

मुंबई इंडियस

मुंबई इंडियस (MI) का भी पिछले तीन सीजन से प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. लेकिन इस बार मुंबई इंडियस पूरी तैयारी के साथ उतरेगी. 2024 आईपीएल ऑक्शन के बाद  MI ने हार्दिक पंड्या को गुजरात टाइटन्स (GT) से ट्रेड किया और उन्हें टीम का कप्तान बनाया.

इस बार मुंबई इंडियस की टीम काफी मजबूत दिख रही है. उनके पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर मैच जीता सकते हैं. पूर्व कप्तान रोहित शर्मा भी फॉर्म में हैं. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव की भी वापसी भी हो जाएगी. टिम डेविड भी गेंदबाजों की धुनाई करने में सझम हैं. हार्दिक पांड्या भी बल्ले और गेंद दोनों से योगदान देने की काबिलियत रखते हैं. ईशान किशन और तिलक वर्मा बल्ले से धमाल मचा सकते हैं. गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह काफी फॉर्म में हैं. ऐसे में मुंबई इंडियस इस बार खिताब को अपने नाम कर सकती है. 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *