Indore News: पटवारी भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों ने कैलाश विजयवर्गीय से की मुलाकात, नियुक्ति ने होने पर दी बड़ी चेतावनी

इंदौर: पटवारी भर्ती परीक्षा में हुए गड़बड़ी के बाद जहां प्रदेश सरकार ने नियुक्तियों पर रोक लगा कर जांच कमेटी नियुक्त की है, वहीं आज पटवारी परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात कर तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है।

दरअसल, 2 महीने पहले पटवारी भर्ती परीक्षा में हुए गड़बड़ी के बाद प्रदेश सरकार का विपक्षीय पार्टियों ने कड़ा विरोध किया था। जिसके बाद प्रदेश की सरकार ने परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति पर रोक लगा दी थी और पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी नियुक्त की थी।

वहीं एक बार फिर प्रदेश में पटवारी परीक्षा भर्ती का मामला गरमाने लगा है। क्योंकि पटवारी परीक्षा में प्रदेश भर के 8600 से अधिक चयनित अभ्यर्थियों का भविष्य अंधकार में दिखाई दे रहा है। यही वजह है कि पटवारी परीक्षा में चयनित सैकड़ो अभ्यर्थियों ने आज बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के घर पर उनसे मुलाकात कर उन्हें तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। वहीं विजयवर्गीय ने अभ्यार्थियों की मांगो को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा करने का आश्वासन दिया है।

परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की मांग है कि परीक्षा में हुई गड़बड़ी के साथ ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाए और सितंबर माह में नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जाए। नियुक्ति के दौरान चयनित अभ्यर्थियों से शपथ पत्र भरवाया जाए ताकि जांच होने के दौरान दोषी पाए जाने पर उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा सके।
MP News: पटवारी रिजल्ट के बाद अब एक नई भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी, कांग्रेस ने कहा- आपने तो घोटालों की वेब सीरीज बना दी
यदि सरकार के द्वारा उनकी मांगे पूरी नही की जाती तो चयनित अभ्यर्थी 3 सितंबर को जहांगीर पार्क भोपाल में सरकार के खिलाफ अनिश्चितकालीन प्रदर्शन करेंगे ।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *