Indore News: जिस तेंदुआ के साथ ग्रामीणों ने ली थी सेल्फी उसे लेकर हुआ बड़ा खुलासा, इंदौर में चल रहा है इलाज

देवास: एमपी के देवास जिले का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें ग्रामीण तेंदुआ की सवारी करते दिखे थे। ग्रामीणों ने तेंदुआ को पकड़ कर उसके साथ सेल्फी भी ली थी। हालांकि मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुआ का रेस्क्यू किया था।

अब इस तेंदुआ को लेकर बड़ा खुलासा किया गया है। वन विभाग की टीम ने तेंदुआ का रेस्क्यू करने के बाद उसे इंदौर भेजा था। जहां डॉक्टरों के बीमार तेंदुआ का इलाज कर रहे हैं। डॉक्टरों ने बताया कि तेंदुआ गंभीर रूप से बीमार है जिस कारण से उसने ग्रामीणों पर हमला नहीं किया था।

दरअसल, देवास जिले के अनुविभाग टोंकखुर्द के ग्राम इकलेरा के समीप जंगल में ग्रामीणों ने बीमार तेंदुए को घूमते हुए देखा था। जिसके बाद ग्रामीण उसके साथ वीडियो बनाया था। गांव वाले उसकी सवारी कर उसे परेशान कर रहे थे। वही ग्रामीणों के द्वारा गांव के पास जंगल में तेंदुआ होने की जानकारी वन विभाग को दी गई थी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुआ का रेस्क्यू कर उसे इंदौर के चिड़ियाघर भेजा है। जहां बीमार तेंदुआ का इलाज जारी है।
मानवता शर्मसार! बीमार तेंदुए को सताते रहे ग्रामीण, अब जिंदगी की जंग लड़ रहा
चिड़ियाघर प्रभारी उत्तम यादव के मुताबिक अभी भी तेंदुआ के शरीर का तापमान बहुत ज्यादा है। वहीं बीमारी होने के लक्षण भी उसमें दिखाई दे रहे हैं। जिसकी जांच की जा रही है। वहीं जबलपुर से डॉक्टरों एक टीम इंदौर आने वाली है। जो तेंदुआ की जांच कर उसके ब्लड सैंपल लेगी।
Dewas News: पहले ली सेल्फी फिर पीठ पर बैठकर की सवारी, खूंखार तेंदुआ का व्यवहार देख हर कोई है हैरान
वहीतेंदुआ में जिस तरह के लक्षण दिखाई दे रहे हैं, उसे देखकर कहा जा सकता है कि वह अभी मानसिक रूप से बीमार है। क्योंकि बीमार होने के बाद भी कोई तेंदुआ इस तरह का आचरण नहीं करता है, जो इसमें देखा गया है। बीमार होने के बाद भी कोई भी तेंदुआ मनुष्यों से दूर रहना पसंद करता है और जरूरत पड़ने पर हमला करता या गुर्राता है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *