Indore : कुत्ते के विवाद में जीजा साले की हत्या, गार्ड के घर पर चला बुलडोजर

रिपोर्ट-मिथिलेश कुमार गुप्ता
इंदौर. इंदौर में कुत्ते के विवाद में दो लोगों की हत्या करने वाले आरोपी गार्ड के मकान पर आज बुलडोजर चला दिया गया. इंदौर के कृष्ण बाग कॉलोनी में 17 अगस्त की रात कुत्ते को लेकर हुए झगड़े के बाद सिक्यूरिटी गार्ड ने पड़ोस में रहने वाले दो लोगों की हत्या कर दी थी. इस पूरे घटना में 6 लोग घायल हुए थे.

गुरुवार सुबह इंदौर नगर निगम का अमला पुलिस प्रशासन के साथ आरोपी के घर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने पहुंचा. इस दौरान इलाके  में भारी पुलिस बल तैनात रहा. निगम की टीम ने आरोपी के मकान के अवैध हिस्से को तोड़ दिया. पीड़ित परिवार इतने से संतुष्ट नहीं. उसका कहना है नगर निगम ने आधी अधूरी कार्रवाई की है. आरोपी के घर का केवल सामने का ही हिस्सा गिराया गया है. इसको लेकर अब सेन समाज सड़क पर उतरेगा.

17 अगस्त को हत्याकांड
आरोपी के बेटे सूरज राजावत ने मकान तोड़े जाने की आंशका को देखते हुए हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था. आरोपी राजपाल सिंह राजावत ने 17 अगस्त की रात को डॉग के विवाद में अपनी लाइसेंसी बंदूक से पहले हवाई फायर किए थे. इसके बाद टारगेट फायर कर जीजा साले की हत्या कर दी थी. विमल और राहुल नाम के व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई थी और 6 लोग घायल हो गए थे. फिलहाल राजपाल सिंह राजावत, उसका बेटा संदीप और भतीजा शुभम जेल में हैं.

ये भी पढ़ें- पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ने बीजेपी छोड़ी, बोले-पार्टी में बहुत भ्रष्टाचार, संगठन में कोई सुनने वाला नहीं

कार्रवाई अधूरी
मृतक के परिवार का कहना है आरोपी राजपाल सिंह राजावत से किसी तरह का पूर्व में विवाद नहीं था. अचानक ये घटना हुई. पीड़ित परिवार का कहना है आरोपी का पूरा घर तोड़ा जाना था. लेकिन उसके समर्थन में करणी सेना पहुंच गयी और उसके विरोध के सामने नगर निगम की टीम झुक गयी. उन्होंने कार्रवाई का विरोध किया है और पूरा मकान जमींदोज नहीं करने दिया.

सेन समाज करेगा आंदोलन
मृतक विमल का बड़ा भाई और सेन समाज के पदाधिकारी नीलेश शैलू सेन ने कहा आज नगर निगम और प्रशासन ने केवल नाम मात्र की कार्रवाई की है. मकान का  कुछ हिस्सा ही तोड़ा है। कार्रवाई सिर्फ दिखावा करने के लिए किया गया है. थोड़ा हिस्सा तोड़कर नगर निगम ने काम की इतिश्री कर ली. सेन समाज इससे आक्रोशित है और बहुत जल्द आंदोलन किया जाएगा.

Tags: Indore news. MP news, Madhya pradesh latest news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *