नई दिल्ली. एशिया के सुपर 4 में आज 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टीम श्रीलंका के प्रेमदासा में आमने-सामने होगी. इस मैच का इंतजार फैंस काफ़ी बेसब्री से कर रहे हैं. क्योंकि 2 सितंबर को हुए मैच में बारिश हो गई थी, जिसके कारण मैच को रद्द कर दिया गया था. हालांकि, अब दोनों टीमें भिड़ने के लिए तैयार हैं. अगर आप भी इस मैच में परफेक्ट ड्रीम इलेवन टीम बनाने की सोच रहे हैं तो हम इसमें आपकी मदद करेंगे.
कप्तानी के विकल्प: भारतीय टीम की ओर से ईशान किशन फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में भी बेहतरीन बल्लेबाजी की थी. पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम अच्छे फॉर्म में हैं. इस साल एशिया कप का पहला शतक भी उन्हीं के नाम है. ऐसे में फैंस इन दोनों पर भरोसा जता सकते हैं.
उपकप्तानी: भारतीय टीम के उपकप्तान हार्दिक पंड्या भी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं. वह टीम में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से परफॉर्म करते हैं. पाकिस्तान की ओर से इमाम उल हक भी उपकप्तानी के लिए शानदार विकल्प हो सकते हैं. बांग्लादेश के खिलाफ मैच में उन्होंने 78 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.
विकेटकीपर: पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को विकेटकीपर चुनना बेहतर हो सकता है. क्योंकि ईशान किशन को हमनें कप्तानी के लिए रखा है. रिजवान अच्छे फॉर्म में भी हैं.
ऑलराउंडर्स: रवींद्र जेडजा या शादाब खान
बल्लेबाजी के विकल्प: फखर जमां, रोहित शर्मा, विराट कोहली, बाबर आजम, शुभमन गिल
गेंदबाजी के विकल्प: जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, हारिस रउफ, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी
फाइनल ड्रीम इलेवन: इमाम उल हक, ईशान किशन (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, बाबर आजम, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), मोहम्मद रिजवान (उपकप्तान) शादाब खान, जसप्रीत बुमराह , हारिस रउफ, शाहीन अफरीदी
ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
भारत की प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा , शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
पाकिस्तान की प्लेइंग XI: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमां, इमाम उल हक, सलमान आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ.
.
Tags: IND vs PAK, India vs Paksitan, Ishan kishan
FIRST PUBLISHED : September 10, 2023, 07:33 IST