INDIA की मुंबई बैठक में 2 दिनों में कब-क्या होगा, कितने दल होंगे शामिल, कहां फंसा है पेच, किन मसलों पर मंथन, आ गई पूरी डिटेल

मुंबई: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले एनडीए के खिलाफ मजबूत एकता बनाने की कवायद में जुटे विपक्षी महागठबंधन के लिए आज से दिन का समय काफी अहम है. विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों के नेताओं की दो दिवसीय बैठक आज यानी बृहस्पतिवार को मुंबई में शुरू होगी, जिसमें इस मोर्चे के पदाधिकारियों एवं समन्वय समिति, साझा न्यूनतम कार्यक्रम और आगे की रणनीति समेत कई बिंदुओं पर सहमति बनाने के मकसद से चर्चा होने की संभावना है. बता दें कि इस बैठक में शामलि होने के लिए ममता बनर्जी समेत कई नेता मुंबई पहुंच चुके हैं.

दरअसल, देश की वित्तीय राजधानी यानी मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में 31 अगस्त और 1 सितंबर को होने वाली इस बैठक में इस बार कुल 28 दल हिस्सा लेंगे जो बेंगलुरु में हुई पिछली बैठक के मुकाबले दो अधिक होंगे. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि बैठक में 28 दलों के 63 प्रतिनिधि शामिल होंगे. विपक्षी गठबंधन की ओर से उपलब्ध कराए गए कार्यक्रम के अनुसार, बृहस्पतिवार शाम विपक्षी दलों के नेता होटल में जमा होंगे और फिर वहीं पर रात्रिभोज होगा. इस दौरान अनौपचारिक बातचीत होगी। इस रात्रिभोज का आयोजन शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे द्वारा किया जा रहा है.

बैठक के दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह गठबंधन का ‘लोगो’ जारी किया जाएगा और फिर विपक्षी नेता औपचारिक बैठक करेंगे. शाम के समय ‘इंडिया’ के घटक दलों के नेता एक संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे. विपक्षी दलों के नेता 2024 के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का मुकाबला करने के लिए संयुक्त प्रचार रणनीति तथा अपने सदस्यों के बीच मतभेदों को हल करने पर चर्चा करेंगे. उनके गठबंधन के साझा न्यूनतम कार्यक्रम का मसौदा तैयार करने, देशभर में आंदोलन करने के लिए संयुक्त योजनाएं बनाने और सीट बंटवारे के लिए कुछ समितियों की घोषणा करने की भी संभावना है.

संयोजक, LOGO और…INDIA की मुंबई बैठक आज, क्या होगा एजेंडा और किन सवालों का जवाब ढूंढेगा गठबंधन?

शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के पास प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने के लिए कई विकल्प हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी के पास केवल एक ही विकल्प है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता मनोज झा ने कहा कि मुंबई की बैठक में मौजूदा सरकार की प्रतिगामी नीतियों का एक प्रगतिशील विकल्प लाने के लिए स्पष्ट रूपरेखा पेश की जाएगी. विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के अपने घटक दलों के बीच सुचारू समन्वय के लिए एक सचिवालय की घोषणा करने की भी संभावना है और यह राष्ट्रीय राजधानी में बनाया जा सकता है. इसके अलावा, सदस्य गठबंधन की अगुवाई करने के लिए एक संयोजक या अध्यक्ष के मुद्दे पर भी चर्चा करेंगे.

यह पटना और बेंगलुरु के बाद इस गठबंधन की तीसरी बैठक है. गठबंधन की पहली बैठक जून में पटना में, जबकि दूसरी बैठक जुलाई में बेंगलुरु में हुई थी, जहां इसे ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) नाम दिया गया था. बता दें कि मुंबई में INDIA गठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मुंबई जाएंगे. उनके साथ जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और नीतीश कैबिनेट में जल संसाधन मंत्री संजय झा भी मुंबई बैठक में होंगे शामिल.

इंडिया महागठबंधन में अभी भी कई पेच, इन मुद्दों पर होगी मीटिंग..

  •  इंडिया गठबंधन की पहली बैठक पटना में हुई, जिसमें 15 पार्टीया शामिल थीं. बंगलुरु में हुई दूसरी बैठक में 26 तक यह संख्या पहुची थी. मुंबई में यह आंकड़ा बढ़कर 28 हुआ है. शरद पवार ने कल की पीसी में इसका खुलासा किया है, लेकिन 2 पार्टीयां जो बढ़ी हैं, उसमें एक महाराष्ट्र की PWP (Peasent & Worker Party) है, जिसके नेता जयंत पाटिल कल की पीसी में मौजूद थे और दूसरी पार्टी का खुलासा नहीं हुआ है.
  • प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन? यह सवाल इंडिया गठबंधन के प्रमुख नेताओ के सामने बना हुआ है.
  •  इंडिया गठबंधन का संयोजक कौन? यह भी सवाल बना हुआ है. इस बैठक में यह प्रश्न भी उठेगा, जिसका हल फिलहाल संयोजक के लिए 11 सदस्यो की कमिटी बनायी जाएगी.
  • इंडिया गठबंधन का नया लोगो इस बैठक के दौरान लांच किया जाएगा.
  • बैठक में 2024 लोकसभा चुनावों की रणनीति बनेगी, जिसमें सीट शेयरिंग फार्मूले पर चर्चा संभव है.

Tags: Congress, Congress Election Alliance, Maharashtra, Mumbai News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *