IND W vs AUS W: मुश्किल में फंसी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले यह खिलाड़ी बाहर

विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच से पहले भारतीय महिला टीम मुश्किल बढ़ गई है. टीम इंडिया की दो दिग्गज खिलाड़ी बीमार हो गईं है. जिनको दक्षिण अफ्रीका के एक निजी अस्पताल में एडिमिट कराया गया है.

Sports Desk | Edited By : Satyam Dubey | Updated on: 23 Feb 2023, 02:40:42 PM
Team India

Team India (Photo Credit: File Photo)

highlights

  • सेमीफाइनल मैच से पहले इंडिया को लगा बड़ा झटका
  • हरमनप्रीत कौर और पूजा वस्त्राकर हुईं बीमार 
  • स्नेह राणा को टीम इंडिया में किया गया शामिल 

नई दिल्ली:  

Women’s T20I World Cup 2023 India vs Australia: विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच से पहले भारतीय महिला टीम मुश्किल बढ़ गई है. टीम इंडिया की दो दिग्गज खिलाड़ी बीमार हो गईं है. जिनको दक्षिण अफ्रीका के एक निजी अस्पताल में एडिमिट कराया गया है. गुरुवार को टीम इंडिया सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम से भिड़ने वाली है. इस मुकाबले से कुछ घंटे पहले ये खबर सामने आई है. दोनों टीमों के लिए यह मुकाकाबला काफी खास है. जो भी टीम मैच हारेगी वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी. 

भारतीय महिला टीम की कप्तान हमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और बॉलिंग ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar) बीमार हो गईं हैं. पूजा वस्त्राकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले सेमीफाइनल मैच से बाहर हो गईं हैं. उनकी जगह स्नेह राणा (Sneh Rana) को टीम में शामिल कर लिया गया है. इस बात की जानकारी बीसीसीआई (BCCI) ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है. जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर को लेकर अभी कोई अपडेट सामने नहीं आई है. उम्मीद है कि वह ठीक होकर कंगारू टीम के खिलाफ कप्तानी करती हुईं नजर आएंगी. 

पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar) की जगह स्नेह राणा (Sneh Rana) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल से पहले टीम में शामिल किया गया है. वह भी वस्त्राकर की तरह बॉलिंग ऑलराउंडर हैं. उनके पास टी20 खेलने का अनुभव है. उनके स्टैट्स पर नजर डालें तो अब खेले 24 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 24 पारियों में उन्होंने 24 विकेट अपने नाम किया है. टी20 इंटरनेशनल में उनकी बेस्ट बॉलिंग 9 रन देकर 3 विकेट है. अगर वह प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में सफल होती हैं तो उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.  

यह भी पढ़ें: IND W vs AUS W: टीम इंडिया को इन खिलाड़ियों से उम्मीद, लगाएंगी नैया पार

टीम इंडिया (Team India) पर इन दोनों खिलाड़ियों के बीमार होने से प्रभाव पड़ेगा. क्योंकि हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाईं तो भारतीय टीम फंस सकती है. वहीं पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar) वर्ल्ड कप में अब तक खेले सभी मैचों में टीम का हिस्सा रहीं हैं. अचानक स्नेह राणा (Sneh Rana) के टीम में शामिल होने से प्रदर्शन पर भी इफेक्ट पड़ सकता है. सबकी निगाहें हरमनप्रीत कौर को लेकर अपडेट पर हैं.  




First Published : 23 Feb 2023, 02:40:42 PM








Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *