IND vs PAK: बारिश के बीच फखर जमां ने किया ऐसा काम, आप भी करने लगेंगे ‘सलाम’

Fakhar Zaman IND vs PAK Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 के पिछले मुकाबले में जहां एक ओर हारिस रऊफ की बदतमीजी देखने को मिली थी तो वहीं दूसरी ओर शादाब खान पांड्या के फीते बांधते नजर आए थे। दो खिलाड़ियों के अलग-अलग व्यवहार पर ‘खेल भावना’ ट्रेंड करने लगी थी।

अब पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमां ने ऐसा काम किया है कि आप भी सलाम करने लगेंगे। कोलंबो में खेले जा रहे एशिया कप 2023 के सुपर-4 मुकाबले में जब 24.1 ओवर बाद बारिश शुरू हुई तो फखर ने दिल जीतने वाला काम किया।

कवर्स को लेकर दौड़े फखर जमां 

दरअसल, बारिश शुरू होते ही जब फखर ने देखा कि ग्राउंड स्टाफ तेजी से दौड़कर कवर्स को ला रहा है तो वे उनके साथ कवर्स को पकड़कर दौड़ पड़े। उन्होंने ग्राउंड्समैन की मदद की और पिच पर पानी पड़ने से बचा लिया। मैच का मोमेंट और फखर का दिल जीतने वाला काम सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। क्रिकेट फैंस फखर जमां की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

बहरहाल, मैच की बात की जाए तो बारिश के खलल डालने तक टीम इंडिया ने 24.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 147 रन बना लिए हैं। गिल-रोहित आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं। रोहित-गिल ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दी। रोहित ने जहां 49 गेंदों में 6 चौके-4 छक्के ठोक 56 रन बनाए तो वहीं दूसरी ओर शुभमन गिल ने 52 गेंदों में 10 चौके जमाकर 58 रन जड़े। फिलहाल विराट कोहली 8 और केएल राहुल 17 रन बनाकर खेल रहे हैं। बता दें कि इस मैच के लिए 11 सितंबर को रिजर्व डे रखा गया है। यानी ये मैच यदि आज पूरा नहीं हो पाया तो कल इसे खेला जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *