IND vs PAK: क्या है रिजर्व डे का नियम, बारिश फिर बनी विलेन तो कैसे निकलेगा नतीजा, जानिए

Reserve Day Rule IND vs PAK Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप के तहत खेले जा रहे सुपर-4 के मुकाबले में एक बार फिर बारिश विलेन बन गई। रविवार को बारिश के चलते टीम इंडिया 24.1 ओवर ही बल्लेबाजी कर सकी। इसके बाद बारिश की वजह से गीले हुए मैदान पर मैच खेलना मुमकिन नहीं हो पाया और ये रिजर्व डे में चला गया। अब कोलंबो के मौसम को देखें तो रिजर्व डे पर भी बारिश के बादल छाए हुए हैं। सोमवार 11 सितंबर को बारिश की संभावना लगभग 99 प्रतिशत है। ऐसे में यदि बारिश हुई तो मैच किस तरह पूरा होगा या फिर मैच नहीं हुआ तो किस तरह पॉइंट मिलेंगे, आइए जानते हैं…

इसलिए रिजर्व डे में चला गया है मैच 

किसी भी इंटरनेशनल मैच को पूरा कराने के लिए हर संभव प्रयास किए जाते हैं। उदाहरण के लिए लंबे समय तक बारिश की वजह से रुकावट की स्थिति में मैच के ओवर कम किए जा सकते हैं। जबकि किसी इंटरनेशनल मैच का परिणाम प्राप्त करने के लिए दोनों पारियों में कम से कम 20 ओवर फेंकने की जरूरत होती है। चूंकि दोनों टीमें 20-20 ओवर नहीं खेल सकी हैं ऐसे में इसलिए मैच नियमानुसार रिजर्व डे में चला गया है। नियमानुसार, टिकट होल्डर रिजर्व डे के लिए भी अपने टिकटों का उपयोग कर सकेंगे।

पाकिस्तान को दिया जा सकता है 20 ओवर का टार्गेट

अब टीम इंडिया 24 ओवर तक बल्लेबाजी कर चुकी है। ऐसे में यदि एक बार फिर बारिश होती है तो कोशिश की जाएगी कि पाकिस्तान को डकवर्थ लुइस (DLS) नियम के तहत 20 ओवर में टार्गेट दिया जाए। यदि 20 ओवर भी फेंक पाने की स्थिति नहीं होती है तो मैच को रद्द कर दिया जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट दे दिया जाएगा।

इस स्थिति में पाकिस्तान को थोड़ा फायदा हो सकता है क्योंकि वह सुपर-4 की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। बांग्लादेश पर जीत के बाद पाकिस्तान के पास 2 अंक और 1.051 की नेट रन रेट है। ऐसे में यदि मैच बारिश से रद्द हुआ तो उसके पास 3 अंक हो जाएंगे। जबकि टीम इंडिया को 1 पॉइंट से ही संतोष करना होगा।

टीम इंडिया को हर हाल में दर्ज करनी होगी जीत

टीम इंडिया को इसके बाद 12 सितंबर को श्रीलंका और 15 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाने वाला मैच हर हाल में जीतना होगा। अगर भारतीय टीम को एक भी मैच में हार मिली तो फाइनल में पहुंचने के समीकरण बिगड़ सकते हैं। हालांकि पाकिस्तान की चुनौती भी कम नहीं है। भारत के बाद उसका आखिरी मुकाबला 14 सितंबर को श्रीलंका से होगा। पाकिस्तान को भी इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। इस तरह दोनों टीमों के पास 5-5 अंक हो जाएंगे और वे फाइनल खेल सकती हैं। हालांकि श्रीलंका-बांग्लादेश को कम नहीं आंका जा सकता, वे किसी भी वक्त मैच का रुख पलट सकती हैं।

Asia Cup 2023 Super-4 की पॉइंट्स टेबल 

पाकिस्तान- 1 मैच, 1 जीत, 2 पॉइंट, 1.051 नेट रन रेट (NRR)
श्रीलंका- 1 मैच, 1 जीत, 2 पॉइंट, 0.420 NRR
भारत- 0 मैच, 0 हार, 0 पॉइंट, 0.000 NRR
बांग्लादेश- 2 मैच, 2 हार, 0 पॉइंट, -0.749 NRR



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *